arab samachar wide logo
ब्रेकिंग न्यूज़ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ! अपने दोस्त इजराइल की ढाल बनकर बैठा है अमेरिका, कई वॉरशिप भेज इजराइल के दुश्मनो को दी चुनौती

Glow Skin: आप भी फेक देतें है चाय की पत्ती तो ऐसे इस्तेमाल करके चमकाए अपना चेहरा, सीक्रेट नुस्खा और कोई नहीं बताएगा।

Published by: जान्हवी शर्मा
Posted on:
Mon, Jul 8, 2024, 2:38 PM
Updated on:
Mon, Jul 8, 2024, 2:57 PM
अगर आप के चेहरे पर भी दाग धब्बे झुर्रियां हैं तो इस आसान से तरीके से आपकी स्किन चमक उठेगी। अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी आपके चेहरे पर चमक नहीं आ रही तो उसका सबसे बड़ा कारण है केमिकल्स का उपयोग करना।
skin care

चाय की पत्ती है बहुत उपयोगी

जी हाँ भले ही आपके महंगे स्किन प्रोडक्ट्स थोड़ी देर के लिए आपकी त्वचा में चमक ले आएं परन्तु लम्बे समय तक वो चमक नहीं रहती और केमिकल्स के उपयोग से आपकी त्वचा और भी खराब हो जाती है।

अगर प्राकृतिक तरीके से आप अपनी स्किन को अच्छा करना चाहती हैं तो आपको ज्यादा से जायदा प्राकृतिक चीजों का ही प्रयोग करना चाहिए। इन्ही देशी घरेलू नुस्खों में एक है चाय की पत्ती का प्रयोग।

अगर आप भी चाय बनाने के बाद बची हुई चाय की पत्ती को यूँ ही फेक देती हैं तो आपको बताती चलूँ की इस चाय की पत्ती का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से दाग धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।

चाय की पत्ती का सही इस्तेमाल -

चाय की पत्ती चेहरे पर झुर्रियों में बहुत ही फायदा करती है यही कारण है की दुनिया भर के लोग अपने चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए बची हुई चाय की पत्ती का इस्तेमाल करते हैं। बस करना ये है की चाय की पत्ती में थोड़ा सा एलोवेरा जेल (Aloevera Gel) मिला लें फिर इसे अच्छे से मिलाने के लिए मिक्सर में डाल के अच्छे से पीस लें।

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 15 मिनट बाद नार्मल पानी से धो लें।

दो महीने तक हर हफ्ते तीन बार इसका इस्तेमाल करके आप खुद ही अपने चेहरे की झुर्रियों को ढूंढ़ने लगेंगी की आखिर वो गई कहाँ।

बॉडी स्क्रब करने में उपयोग -

किचेन में बची हुई चाय की पत्ती को अच्छे से धुलकर इसमें थोड़ा सा तेल मिला ले फिर बॉडी स्क्रब को मिलाकर अपने हाथो से बॉडी पर धीरे धीरे मसाज करें। मसाज करने से बॉडी के डेड सेल्स हट जायेंगे और पूरी बॉडी चांदी की तरह चमकने लगेगी।

अपनी काली हो चुकी कोहनी और घुटनो पर भी चाय की पट्टी को नारियल तेल में मिलाकर स्क्रब करने से कोहनी का कालापन भी दूर हो जाता है।

एड़ियों के क्रैक्स को करे सही -

अगर आप भी उनमे से है जिनकी एड़ियां अक्सर फट जाती हैं तो याद रखिये की आप की फटी एड़ियां आपके सजना जी को बिलकुल मूड ऑफ कर देंगी। जी हाँ फटी एड़ियां देखकर किसी को भी बहुत बुरा लगता है और याद रखिए की आपकी फटी एड़ियां आपके पैरों की ख़ूबसूरती को कम कर देती हैं।

चाय की पट्टी में ओट्स और नारियल तेल के साथ अच्छे से मिला ले फिर इस पेस्ट से एड़ियों में अच्छे से मालिश करने इसके बाद अब एड़ियों को गुनगुने पानी से अच्छे तरीके से साफ़ कर लें। आप देखेंगी की ऐसा कुछ ही दिनों तक करने से आपकी एड़ियां चूमने लायक हो गई हैं।

आशा करती हूँ की आपको मेरा ये देशी नुस्खा बहुत पसंद आया होगा आप आज से ही इसे घर पर इस्तेमाल करके आपको बहुत फायदा मिलेगा। मैंने खुद ही इस नुस्खे को घर पर इस्तेमाल किया है।