arab samachar wide logo
ब्रेकिंग न्यूज़ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ! अपने दोस्त इजराइल की ढाल बनकर बैठा है अमेरिका, कई वॉरशिप भेज इजराइल के दुश्मनो को दी चुनौती

Bollywood: फिल्मो में काम न मिलने पर करने लगी थी गन्दा काम ये फेमस बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ | एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी शामिल

Published by: मोना चंदेल
Posted on:
Sat, Jun 8, 2024, 12:33 PM
Updated on:
Sat, Jun 8, 2024, 1:02 PM
बॉलीवुड में बहुत पैसा है और बॉलीवुड में एक बार आपकी एंट्री हो गई तो यहाँ की चमक धमक आपको इससे अलग नहीं जाने देती। पैसा एक बार आता है तो इंसान अपने लाइफस्टाइल को उसी में ढाल लेता है। महंगे शौख , लक्ज़री गाड़िया, करोङो का बंगला यही सब तो आसानी से मिल जाता है बॉलीवुड में।
bollywood actress dancing

बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ

बिलकुल ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की कुछ इन अभिनेत्रियों के साथ जिनमे बहुत सारी प्रतिभा होने के बाद भी ये नई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के सामने टिक न सकीं।

ऐशो आराम की जिंदगी जीने की आदत सी पड़ चुकी हो तो अब कम पैसो में गुजारा करना आसान नहीं। इसलिये इन अभिनेत्रियों ने गंदे राश्ते से ज्यादा पैसा कमाने का रास्ता चुना

1. स्वेता बसु प्रसाद :

स्वेता बसु प्रसाद बॉलीवुड का जाना माना नाम है। बचपन से ही एक्टिंग का शौक लिए ये अभिनेत्री जब बॉलीवुड आयी तो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मकड़ी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। मकड़ी फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के चलते लोगो ने इनकी एक्टिंग को खूब सराहा।

लेकिन धीरे धीरे स्पर्धा की दौड़ में स्वेता पीछे हो गई और बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया।

,sweta basu prasad,

स्वेता बसु ने बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट मकड़ी फिल्म में काम किया

मुंबई के एक छोटे से कमरे से जब स्वेता बसु को पुलिस ने गिरफ्तार किया तक उनका वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो गया और सारे भारत को इस बात का पता चला की किस तरह आर्थिक तंगी की चलते स्वेता बसु को धंधे में कूदना पड़ा।

हालाँकि बाद में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने स्वेता की मदद की और उन्हें कई सारी फिल्मो में छोटे किरदार के साथ साथ बहुत सारे Ads में काम करने का मौका मिला।

2. शर्लिन चोपड़ा :

दोस्तों जब हाल ही में शिल्पा सेट्टी के पति जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम गन्दी फिल्मो को बनाने में आया था और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब बॉलीवुड की अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का भी नाम आया था।

,Sharlin Chopra,

शर्लिन चोपड़ा एक जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं

शर्लिन चोपड़ा ने खुद ही ये बात स्वीकार की थी की बॉलीवुड में काम न मिलने के कारण आर्थिक तंगी के चलते मैंने इन गन्दी फिल्मो में काम किया था और मुझे इसके लिए बहुत सारे पैसे भी मिलते थे।

3. मिष्ठी मुखर्जी :

9 जनवरी 2014 के दिन मुंबई में एक IAS के घर छापे में इस हाई प्रोफाइल का भंडाफोड़ हुआ था। चौकाने वाली बात ये थी की ये गंदे धंधे का रैकेट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मिष्ठी मुखर्जी चला रही थी।

,mishthi mukharji,

मिष्ठी मुखर्जी के घर से बहुत सारी CD और Tape भी बरामद हुए थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मिष्ठी मुखर्जी को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था। उनके घर से बहुत सारी CD और Tape भी बरामद हुए थे।

4. भुवनेश्वरी :

कई तमिल फिल्मो और धारावाहिकों में काम करके बहुत सारा पैसा कमाने के बावजूद भी भुवनेस्वरी ने गंदे धंधे का रास्ता अपनाया।

,bollywood actress bhuwneshwari,

भुवनेश्वरी पर आरोप था की वो अपने ही अपार्टमेंट में रैकेट चलाती थी

2009 में चेन्नई में मुंबई की दो लड़कियों के साथ पकड़ा गया। भुवनेश्वरी पर आरोप था की वो अपने ही अपार्टमेंट में रैकेट चलाती थी। जब एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की तो मामला शर्मनाक निकला।

5. ऐश अंसारी :

ऐश अंसारी साउथ फिल्मो की एक्ट्रेस हैं। आप शायद ही ये जानते हो की ऐश ने जानी मानी सुपर हिट फिल्म ओम शान्ति ओम में भी काम किया है।

,bollywood actress aish ansari,

ऐश ने जानी मानी सुपर हिट फिल्म ओम शान्ति ओम में भी काम किया है

जब 5 नवम्बर 2009 को ऐश को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा तो इनके चाहने वालो को बहुत बड़ा झटका लगा। पुलिस ने ऐश को जयपुर के जोधपुर शहर से अन्य तीन महिलाओ के साथ गिरफ्तार किया था।

6. नीतू अग्रवाल :

,bollywood actress neetu agrawal,

नीतू अग्रवाल ने बहुत सारी तेलगू फिल्मो में काम किया है

नीतू अग्रवाल ने बहुत सारी तेलगू फिल्मो में काम करके अपना नाम और शौहरत बनाई ।आंध्र प्रदेश की पुलिस ने नीतू अग्रवाल को उनके बॉय फ्रेंड के साथ शर्मनाक गंदे धंधे के मामले में गिरफ्तार किया था। इस अभिनेत्री का नाम लाल चन्दन की तश्करी में भी आया था।


Gold Fish care

घर में गोल्डफिश को कैसे पालें: पूरी जानकारी, जरूरी उपकरण और देखभाल जो बना देगी आपको अमीर

इस आर्टिकल में जानें की कैसे गोल्डफिश को पालने के लिए जरूरी उपकरण, टैंक का आकार, पानी की गुणवत्ता, फिल्टर, हीटर, और गोल्डफिश के लिए आहार की आवश्यकता होती है। Everything you need to know about petting goldfish, including equipment like tank size, water quality, filters, heaters, and food.

Mon, Nov 25, 2024, 1:55 PM
LIFESTYLE
Actress Asha Negi

सिंगल रहकर भी खुश हैं पवित्र रिश्ता टीवी शो की अभिनेत्री आशा नेगी, सोशल मीडिया पर दिया कमेंट करने वालों को जवाब

'पवित्र रिश्ता' हिंदी धारावाहिक दुनिया में एक जाना माना सीरियल रहा है। उत्तर भारत का शायद ही कोई ऐसा घर हो जहाँ "पवित्र रिश्ता" सीरियल न देखा गया हो। अभिनेत्री आशा नेगी

Sat, Jul 13, 2024, 3:36 PM
ENTERTAINMENT