RuPay in UAE: भारतीय पेमेंट प्रणाली RuPay के साथ यू.ए.इ. में Jaywan डेबिट कार्ड्स लांच करने की तैयारियां तेज़
- Jaywan कार्ड्स में RuPay के साथ Visa या Master भी होगा
- Jaywan कार्ड्स भारतीयों के लिए भी बहुत अच्छा है
- ढाई सालो में सभी कार्ड्स को Jaywan कार्ड्स से बदल दिया जायेगा
नरेंद्र मोदी के प्रयासों से RuPay पेमेंट प्रणाली UAE में लागु हुई
UAE में लगभग अभी एक करोड़ से भी ज्यादा डेबिट कार्ड्स काम कर रहे हैं और जल्द ही इन सभी कार्ड्स को बदलकर Jaywan कार्ड को लांच किया जायेगा।
इस कार्य में थोड़ा समय लगेगा लेकिन अब से जितने भी डेबिट कार्ड एक्सपायर होंगे उनकी जगह नया Jaywan जेवन कार्ड ही लेगा।
भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है की भारत की पेमेंट प्रणाली RuPay को UAE की सभी डेबिट कार्ड्स में लगाया जा रहा है।
सभी कार्ड्स को बदलने का ढाई वर्ष तक का समय लगेगा और इन आने वाले ढाई वर्षो में पुराने सभी कार्ड्स को बदलकर जेवन कार्ड दे दिए जायेंगे।
UAE बैंक फेडरेशन के चेयरमैन श्रीमान अल घुरैर ( Al Ghurair ) ने कहा है की आने वाले समय में जेवन कार्ड्स को पूरे GCC क्षेत्र में लागु किया जायेगा और इसके विस्तार के लिए चीन तथा अन्य देशो के साथ बातचीत की जाएगी।
अन्य देशो की तुलना में UAE की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2028 तक UAE की कार्ड पेमेंट मार्किट 764 बिलियन दिरहम तक हो जाएगी। इसलिए UAE भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ जुड़कर इसका फायदा उठाना चाहता है।
Jaywan कार्ड के फायदे -
बहुत ही गौर करने वाली बात है की UAE में लगभग सभी कार्ड्स में Visa और Master पेमेंट प्रणाली पहले से लगी हुई है इसलिए जेवन कार्ड में Rupay के साथ साथ Visa या Master को भी रक्खा जायेगा जिससे वीजा और मास्टर यूज़ करने वाले लोगो को भी समस्या न हो।
UAE , GCC एवं भारत में आप इस कार्ड में लगे RuPay प्रणाली का उपयोग कर सकते है एवं अन्य देशो में आप इसमें लगे वीजा या Master प्रणाली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Jaywan कार्ड से भारतीयों को फायदा -
जैसा की आप जानते हैं की जेवन कार्ड में भारतीय पेमेंट प्रणाली RuPay को लगाया गया है जिससे अब सभी भारतीय बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भारत तथा GCC देशो में RuPay डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।