Car Loan: नई कार लेने जा रहे हैं ? लोन पर कार लेना हो सकता है बहुत नुकसानदायक। जानें जरूरी बातें
- अधिक व्याज दर आपको फाइनेंस बर्डन दे सकती है
- अपनी आय का मूल्यांकन करके ही कार का फाइनेंस कराएं
- समय पर EMI न देने से बैंक आपकी कार को जब्त भी कर सकती है
फाइनेंस पर कार खरीदना हो सकता है नुकसानदायक
कार को फाइनेंस करने से पहले आप को ये बात अच्छी तरह से जान लेनी चाहिए की आखिर कार को फाइनेंस पर खरीदना सही है भी या नहीं और इससे क्या क्या नुकसान हैं।
कार न सिर्फ शौक का विषय है बल्कि लम्बी यात्राओं में बहुत ही सुविधाजनक है। रिश्तेदारों के घर जाना हो या फिर अपनी वाइफ को मायके छोड़ने जाना हो घर में अगर कार है तो रुतबा तो बनता ही है साथ में बस और ऑटोरिक्सा में धक्के खाने से भी बच जाते हैं।
घर में बूढ़े माँ बाप हो तो हर बेटे या बेटी का सपना होता है की वो अपने माँ बाप को कार में बैठाकर ही कही ले जाये जिससे उनको असुविधा न हो।
कार खरीदने के लिए एक बड़ी रकम की जरुरत होती है खास तौर पर जब आप मिडिल क्लास फॅमिली से बिलोंग करते हो तो एक साथ इतनी सारी रकम देना नहीं हो पाता।
इसलिए आज के ज़माने में कार फाइनेंस का विकल्प बाजार में तेज़ी से उभरा है।
लोन पर कार लेने के फायदे -
हम सबके पास अगर इतना Cash है भी की हम Cash देकर कार खरीद ले तो भी सारा Cash घर या बैंक से खाली करना सही नहीं लगता। पता नहीं कब हमें Cash की अचानक जरुरत पड़ जाये ऐसे में फाइनेंस एक अच्छा विकल्प लगता है।
अपनी मनपसंद कार को कुछ डाउन पेमेन्ट देकर हम आसानी से उसकी क़िस्त बनवा लेते हैं और हर महीने किस्तो में पैसे देने से ज्यादा बोझ नहीं लगता।
इसके साथ साथ हमें थोड़ा टैक्स में भी छूट मिल जाती है।
कार लोन लेने के नुकसान -
कार फाइनेंस कराने के कई सारे नुकसान भी हैं उनमे से एक है कार फाइनेंस पर ब्याज या इंटरेस्ट देना क्युकी कार पर व्याज देने से कार की कीमत में भी इजाफा हो जाता है और आपके ऊपर एक्स्ट्रा बर्डन आ जाता है।
इसमें सबसे खतरनाक कंडीशन तब होती है जब आप समय से कोई EMI नहीं चुका पाते। ऐसी सिचुएशन में बैंक या फाइनेंस कंपनी आपकी कार को जब्त कर सकती है और इससे आपकी बेज्जती भी हो सकती है क्युकी आपकी ख़राब फाइनेंसियल कंडीशन जग जाहिर हो जाती है।
समय पर EMI भरने का लगातार डर आपकी सेहत को भी ख़राब कर सकता है।
कार फाइनेंस कराते समय ध्यान रखने वाली बातें -
किसी भी कार को खरीदने से पहले आपको अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। किसी की देखा देखी या रिश्तेदारों और पड़ोसियों की नक़ल करके आप कार तो खरीद लेंगे लेकिन समय पर EMI न देने से आपकी जो समाज में सम्मान बना हुआ है उस पर गहरा घात लगेगा।
कार फाइनेंस कराते समय अलग अलग बैंको से व्याज दरों का सही से मूल्यांकन करना चाहिए जिससे आपको अपनी कार फाइनेंस पर कम से कम व्याज देना पड़े और आपका बर्डन भी कम होगा।
कार फाइनेंस लेने के बाद ध्यान रखने वाली बातें -
कार फाइनेंस करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आप समय से अपनी EMI जरूर भरें। EMI न भरने से जहा आपकी कार को बैंक द्वारा वापस लिया जा सकता है वही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब हो जाएगी और अगली बार आपको कोई भी लोन लेने में समस्याओ का सामना करना होगा।