CNG Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक भारत में लांच, अब पेट्रोल का खर्चा ख़तम, चीन और अमेरिका को छोड़ा पीछे
- दुनिया की पहली CNG Bike फ्रीडम 125
- पेट्रोल और CNG दोनों का उपयोग
- बाइक राइडिंग का खर्चा 50% तक होगा कम
दुनिया की पहली CNG Bike फ्रीडम 125
इस बाइक में सबसे अनोखी बात ये है की ये पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगी और ये 125cc का पेट्रोल इंजन प्रयोग करती है।
भारत के गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से शुरुवात करके भारत के अन्य राज्यों में इसकी सेल की जाएगी। जल्द ही भारत के बाहर इंडोनेशिया, बांग्लादेश, तंज़ानिया, मिस्र और पेरू जैसे देशो में निर्यात की जाएँगी।
बजाज कंपनी ने सबसे पहले CNG से चलने वाली बाइक बनाकर दुनिया भर मे तहलका मचा दिया है या ये कहिये की भारत ने वो काम कर दिखाया जो काम अभी तक चीन और अमेरिका जैसे देश भी नहीं कर पाए।
फ्रीडम-150 की कीमत -
CNG गैस से चलने वाली इस बाइक के कारण अब बाइक से चलना बहुत सस्ता हो जायेगा।
इस बाइक का नाम फ्रीडम 125 है और इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। इसकी कीमत भारतीय रूपये 95,000 से लेकर 110,000 तक रखी गई है।
हालाँकि ऑन रोड दामों में थोड़ी वृद्धि होगी क्युकी उपयुक्त दाम शोरूम कीमत है।
फ्रीडम 125कम करेगी खर्चा -
ये बाइक बहुत ही काम खर्चे में चलेगी। कंपनी का दावा है की इससे बाइक चलाने वाले का खर्चा 50प्रतिशत तक कम हो जायेगा। जो की बहुत बड़ी बात है। इस बाइक में CNG सिलिंडर के साथ साथ 2 लीटर पेट्रोल का टैंक भी दिया गया है।
आप बड़े आसानी के साथ एक स्विच का उपयोग करके पेट्रोल से CNG या CNG से पेट्रोल का प्रयोग इस बाइक में कर सकेंगे। CNG टैंक की क्षमता 2 KG तक रखी गई है। इस बाइक में आप CNG और पेट्रोल दोनों को रख सकते हैं जिससे CNG न मिलने पर पेट्रोल का उपयोग करके बाइक को आसानी से उपयोग में ला सकते हैं।
फ्रीडम-125 का माइलेज -
आपको ये जानकारी दे देता हूँ की फ्रीडम -125 में पेट्रोल और CNG दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। CNG को पूरा भरने के बाद ये बाइक 213 किलोमीटर तक जा सकती है जबकि पेट्रोल का उसे करके आप 117 किलोमीटर तक जा सकते हैं।
अगर आप CNG और पेट्रोल दोनों का इस्तेमाल कर लें तो ये बाइक एक बार में 330 किलोमीटर तक जा सकती है।
फ्रीडम-125 Specification -
इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 9.7 nm का टॉर्क देता है। बाइक मेंरियर मोनोशॉक है और फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं। इसमें 17 इंच का alloy व्हील लगे हुए हैं।
ये बाइक बहुत ही खूबसूरत है जिसमे गोल हैडपम्प है, एक फ्लैट शीट और एक चौड़ा हैंडल बार है