Black Car: क्यों डरते हैं लोग काले रंग की कार खरीदने से, जानना है जरुरी वरना हो सकता है बड़ा नुकसान।
- काले रंग की कार जल्दी गन्दी दिखती है।
- काले रंग की कार जल्दी गरम हो जाती है।
- बारिश के मौसम में भी है खतरनाक।
काले रंग की कार के बहुत हैं नुकसान
दुनिया भर में बहुत सारी कार कम्पनीज है जो अलग अलग रंगो में कारों को बाजार में लाती हैं। कार का रंग कार खरीदने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण है। जब भी लोग कार खरीदने जाते हैं तो मन में सबसे पहला सवाल यही आता है की आखिर किस रंग की कार खरीदना सही रहेगा।
वैसे तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा सफ़ेद रंग की कार ही बिकती है लेकिन काले रंग की कार के भी बहुत लोग शौकीन हैं लेकिन काले रंग की कार के बहुत सारे नुकसान हैं जिन्हे जरूर जानना चाहिए।
होती है फटाफट गन्दी -
काले रंग की कार साफ़ होने पर जितनी ज्यादा सुन्दर लगती है गन्दा होने पर दूसरी गन्दी कारों से भी ज्यादा गन्दी लगती है। शायद इसीलिए इसे रॉयल कलर कहा गया है। काला रंग धूल मिट्टी को बहुत जल्दी अपनी ओर आकर्षित करता है।
अगर आप भारत की सड़को जहाँ पर बहुत धूल और गंदगी रहती है पर कार चलाने की सोच रहे हैं तो काले रंग की कार लेने से बचना चाहिए वरना कार को बार बार धुलवाने का खर्चा भी करना होगा।
जल्दी उड़ता है रंग -
काले रंग की कार में एक समस्या ये भी है की ये सूरज की धूप और गर्मी को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करता है जिसकी वजह से काले रंग की कार का रंग जल्दी ही उड़ जाता है और कार का रंग फेड हो जाता है जो बहुत ही बुरा लगता है।
जल्दी होती है गरम –
काला रंग दूसरे रंगो की तुलना में गर्मी को ज्यादा अवशोषित करता है जिसकी वजह से भारतीय सड़को पर लोग काले रंग की कार दौड़ाना पसंद नहीं करते क्युकी भारत के अधिकांश क्षेत्र में साल के ज्यादातर समय गर्मी पड़ती है।
काले रंग की कार लेने से कार को ठंडा रखने के लिए AC की जरुरत ज्यादा पड़ती है जिससे ओवरऑल खर्चा बढ़ जाता है इसलिए तो इसे रॉयल कलर कहते हैं।
बारिश के मौसम में भी है खतरनाक -
भारत में जब भी बारिश का मौसम आता है तो गरज चमक के साथ बारिश तो होती ही है और यही गरज और चमक मतलब आकाशीय बिजली काले रंग के लिए खतरनाक होती है क्युकी आकाशीय बिजली सबसे ज्यादा काले रंग की चीजों पर ही गिरती है।
यही कारण है की सुरक्षा को लेकर भी बहुत सारे लोग भारत में काले रंग की कार को लेने से बचते हैं।