Flying Taxi: सऊदी अरब में चलेंगी अब उड़ने वाली टैक्सी, प्रिंस सलमान का बड़ा प्रोजेक्ट बदलेगा सऊदी की तस्वीर
सऊदी अरब में चलेंगी अब उड़ने वाली टैक्सी
सऊदी अरब के प्रिंस सलमान का सपना सऊदी अरब को एक उन्नत देश बनाना है जो यूरोप और अमेरिका से भी बेहतर हो।
प्रिंस सलमान चाहते हैं की सऊदी अरब में अब जल्द ही उड़ने वाली टैक्सी का प्रोजेक्ट शुरू किया जाये जिसके तहत सऊदी अरब ने लिलियम कंपनी के साथ समझौता भी कर लिया है। इस समझौते के तहत 100 इलेक्ट्रिक फ़्लाइंग शटल ख़रीदे जायेंगे।
जर्मनी की इस कंपनी लिलियम ने कहा है की उन्हें बड़ा आश्चर्य है की सऊदी अरबिया ने एक साथ इतना बड़ा आर्डर उन्हें दिया है। ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा आर्डर है।
सऊदी अरब की सरकारी एयरलाइन ने लिलियम को 50 इलेक्ट्रिक वर्टीकल टेक ऑफ और लैंडिंग जेट विमान का आर्डर दिया है और बाद में फिर से 50 विमानों की डिलीवरी की जाएगी।
वैसे तो प्रिंस सलमान का इस टैक्सी को पूरे सऊदी में चलाने की योजना है लेकिन अभी शुरुवाती दौर में इन्हे मक्का और जेद्दा शहर में तथा अन्य तीर्थ यात्रियों को लाने और ले जाने में प्रयोग की जाएँगी।
प्रिंस सलमान की योजना सऊदी अरब को एक उन्नत देश बनाना है और वो जानते हैं की सरल और तेज़ ट्रांसपोर्ट के बिना ये संभव नहीं है। इससे पहले सऊदी अरब में तेज़ रफ़्तार ट्रेंस भी चलायी जा चुकी हैं।
उम्मीद की जा रही है की जिस तरह से सऊदी अरब के प्रिंस सलमान सऊदी की तश्वीर बदलने में लगे हुए हैं तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की सऊदी अरब 2030 तक यूरोप सहित दुनिया के कई देशो को पीछे छोड़ देगा।
सलमान एक दूरदर्शी नेता है और वो अच्छी तरह से जानते हैं की अगले 100 सालों के अंदर पेट्रोल से होने वाली कमाई लगभग ख़तम हो जाएगी क्युकी दुनिया कार्बन उत्सर्जन को कम से कम करने पर ध्यान दे रही है जिससे दुनिया में लगातार पेट्रोल की मांग कम होती जा रही है।
सलमान सऊदी अरब को एक पर्यटन देश बनाना चाहते हैं जिससे की सऊदी अच्छी कमाई कर सके और दुनिया भर के लोग उनके देश में घूमने आएं।
अभी हाल ही में प्रिंस सलमान ने सऊदी के कई कानूनों में बदलाव किये हैं जिससे सऊदी में कट्टरपंथ को ख़तम किया जा सके उम्मीद की जा रही है की सऊदी बहुत ही जल्द खाड़ी देशो में दुबई को भी पीछे छोड़ देगा और दुनिया भर के लोग सऊदी पर्यटन के लिए जाना चाहेंगे।