Tata Curvv: Tata Curvv होने वाली है लांच ! माता पिता को इस साल गिफ्ट कर सकते हैं NRIs, कीमत है बहुत ही कम
- Tata Curvv एडवांस फीचर्स से लैश होगी
Tata Curvv
19 जुलाई 2024 को भारत के बाजार में उतरने वाली Tata की कार विदेशों में रहने वाले भारतियों के लिए भी बहुत ही अच्छी है।
हमें पता है की विदेश में रहने वाले NRIs को अपने देश के लोकल ब्रांड को खरीदने में ज्यादा दिलचस्बी रहती है और तो फिर Tata की गाड़ियां अपने सॉलिड बॉडी और मज़बूत चेचिस के लिए जानी जाती हैं।
Tata की कार एक्सीडेंट होने की कंडीशन में दूसरी कारों की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित होती हैं यही कारण है की जो लोग सुरक्षा को ज्यादामायने देते हैं उन्हें Tata की कार बहुत पसंद आती हैं।
Tata Coupe SUV कल लांच होने वाली है और ये Tata की घरेलु दूसरी कारों जैसे Tigor, Punch और Tiyago जैसी अगली गाड़ी हो सकती है।
कैसा होगा डिज़ाइन -
Tata Curve एक Coupe SUV होगी और Tata इस कार को बहुत ही मॉडर्न डिज़ाइन में पेश करने वाली है। ग्राहकों को उम्मीद है की टाटा अपनी इस कार में LED हेडलैंप को जोड़ने वाली एक स्लीक LED बार भी लगाएगा
टाटा की इस कार में बहुत ही अच्छे डिज़ाइन के एलाय व्हील्स लगाए गए हैं।
मॉडर्न फीचर्स के साथ -
Tata की इस कार में मॉडर्न फीचर्स की भरमार होगी जिससे की ग्राहकों को देखते ही ये कार पसंद आने वाली है। आज कल जहाँ सभी कार ब्रांड पुराने घिसे पिटे फीचर्स के बजाय मॉडर्न फीचर्स अपना रहे हैं तो ऐसे में Tata कहाँ पीछे रहने वाली है। इस कार में इल्लुमिनटेड ब्रांड लोगो भी होगा।इसके साथ साथ सॉफ्ट टच बटन 10.25 स्क्रीन पर दिया जायेंगे।
मज़बूती की गारंटी -
विदेश में रहने वाले भारतीय यही भारत में कार खरीदते हैं तो उनकी पहली पसंद Tata ही तो होती है ! आखिर बात सुरक्षा की हो तो Tata से बेहतरीन और कौन हो सकता है। Tata अपनी इस कार में ADAS Suite के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी लगाएगी।
परफॉरमेंस और बेहतरीन इंजन -
ये कार मैन्युअल और आटोमेटिक इंजन के साथ ही लांच होगी। इसे ICE विकल्प में भी पेश किया जायेगा। इसके ICE वैरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल मोटर हो सकती है। बैटरी से चलने वाली Tata Curvv Acti.ev 55 kWh की बैटरी से लैश होगी जिसे एक बार चार्ज करके आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।
तो देर किस बात की है अगर आप दुबई या किसी और देश में रहते हैं तो इस बार अपने माता पिता को ये कार गिफ्ट कर ही दीजिये और सुरक्षा की गारंटी तो Tata की ब्रांड में है ही।