CrowdStrike: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ने दुनिया भर की फ्लाइट्स और बैंकिंग का किया कबाड़ा, क्या है रूस कनेक्शन !
- एविएशन और बैंकिंग सेक्टर प्रभावित
- Mac और Linux यूज़र्स सुरक्षित
- दुनिया भर में फ्लाइट्स में देरी
एविएशन और बैंकिंग सेक्टर प्रभावित
CrowdStrike के अपडेट के बाद यूज़र्स को ये समस्या हो रही है क्युकी कंपनी ने हाल ही में विंडोज का अपडेट लांच किया था जिसको अपडेट करने के बाद यूजर कीमुश्किलें बढ़ गयीं।
हालाँकि Mac और Linux के यूज़र्स को कोई भी परेशानी नहीं हो रही है क्युकी ये अपडेट सिर्फ कंपनी ने विंडोज यूज़र्स के लिए लांच किया था।
CrowdStrike का काम -
CrowdStrike IT इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है और ये कंपनी दुनिया भर में अपने क्लाइंट्स को साइबर अटैक और हैकिंग से बचने में मदद करती है जिसमे माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी भी शामिल है।
यूज़र्स की परेशानी -
अभी हाल ही में विंडोज के लिए CrowdStrike ने एक अपडेट लांच किया था लेकिन इस अपडेट ने पूरे सिस्टम को तहस नहस कर दिया। हालात ये थे की ज्यादातर यूज़र्स के सिस्टम अपने आप शट डाउन हो रहे थे ये फिर उनमे से कुछ के स्क्रीन ब्लू हो रही थी।
ऐसे परेशानियों की वजह से बैंकिंग और एयरपोर्ट्स पर सिस्टम शटडाउन हो गए और कंप्यूटर सिस्टम पर पूरी तरह से निर्भर बैंकिंग और एविएशन सेक्टर ठपहो गया।
दुनिया भर के एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स का आना जाना समय से नहीं हो पा रहा था क्युकी पैसेंजर्स को कोई बोर्डिंग पास भी प्रिंट नहीं हो पा रहे थे।
CrowdStrike ने दी सफाई -
जैसे ही दुनिया भर के कम्प्यूटर्स में इस अपडेट को करने से कम्प्यूटर्स में परेशानी आने लगी वैसे ही इस कंपनी के CEO George Kurtz ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जानकारी दी की वो जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाल रहे हैं और ये समस्या केवल विंडोज के यूज़र्स को आ रही है न की Mac और Linux यूज़र्स को।
लोग समझ रहे थे साइबर अटैक -
जब ये समस्या हुई तब दुनिया भर के यूज़र्स और टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइडर्स ने इसे पहले साइबर अटैक समझा लेकिन जब कंपनी के CEO ने इसकी जानकारी दी तब जा कर लोगो ने राहत भरी साँस ली।
अमेरिका और यूरोप में कई लोगों ने इसे रूस के साइबर अटैक की तरह देखा जब की ये बिलकुल सच नहीं था और ये समस्या सिर्फ विंडोज के नए अपडेट की वजह से ही आयी।