Apps for Kids: Top 7 Free Educational Apps जो आपके बच्चों की बढ़ायेंगें कई गुना मेन्टल एंड थिंकिंग पावर
- अनावाश्यक स्क्रीन टाइम बच्चो की सेहत के लिए है खतरनाक
- लर्निंग ऍप आपके बच्चो की मेन्टल पावर को बढ़ाते हैं
- गूगल ऍप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
बच्ची एजुकेशनल मोबाइल ऍप प्रयोग करते हुए
यूट्यूब किड्स YouTube Kids
You Tube Kids App
यूट्यूब दुनिया भर में 5०० मिलियन से ज्यादा बच्चे इस्तेमाल करते है। ये ऍप पूरी तरह से बच्चो को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इस ऍप के द्वारा अपने बच्चों को प्रेयर, स्टोरीज, रायम्स, सांग्स और गेमिंग स्टडी मटेरियल आदि अन्य चीजे सिखा सकते हैं। ये प्ले स्टोर पर भी फ्री में उपलब्ध है।
खान एकडेमी किड्स Khan Academy Kids
खान एकडेमी किड्स ऍप
खान एकडेमी किड्स छोटे बच्चो को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। ये ऍप बच्चो की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है। इसमें 5०००+ लेसंस का भंडार है। इंग्लिश, मैथ , रीडिंग जैसे कांसेप्ट बहुत आसानी से बच्चो को सिखाया जाता है। ये ऍप बिलकुल फ्री है इसलिए 5 मिलियन से ज्यादा लोग इस ऍप को अभी तक प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं।
स्क्रैच जूनियर Scratch Jr.
स्क्रैच जूनियर ऍप
आपको ये जानकारी तो होगी ही की आज के समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड कोडिंग का बहुत बड़ा स्कोप है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के ज़माने में अपने बच्चो को इस आधार पर पढ़ाना होगा। अगर आपका बच्चा कोडिंग में इंटरेस्टेड है तो स्क्रैच जूनियर बहुत ही अच्छा ऍप है। इसमें आपके बच्चे विसुअल के द्वारा कोडिंग सीख सकते हैं।
डुआलिंगो Duolingo
डुओलिंगो किड्स ऍप
अगर आपका बच्चा किसी दूसरी लैंग्वेज को स्कूल में सीख रहा है या उसे दूसरी किसी भी लैंग्वेज को सीखने में इंटरेस्ट है तो डुओलिंगो बहुत ही अच्छा ऍप है। इसमें बहुत से लैंग्वेज को विज़ुअल्स के द्वारा सिखाया जाता है। कुछ लैंग्वेज में कन्वर्सेशन भी है जिसे आपका बच्चा बहुत ही जल्दी फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, इटालियन या दूसरी भाषाओ को सीख सकता है ।
Math Kids
मैथ किड्स ऍप
इस ऍप के तो क्या ही कहने। ये इस इतना अच्छा है की आप अपने बच्चो को बहुत ही जल्दी नंबर्स की पहचान, Addition, Subtraction, Multiplication और Counting भी सिखा सकते हैं। इस App में बहुत सारे Puzzles और Quiz होते है जो आपके बच्चो की कैलकुलेशन पावर को बढ़ाते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा बच्चे डाउनलोड कर चुके हैं। आप भी जाकर डाउनलोड करें।
Science 360
साइंस ३६० किड्स लर्निंग ऍप
नेशनल साइंस फाउंडेशन का साइंस 360 ऍप में बहुत सारी साइंस और इंजीनियरिंग से सम्बंधित पिक्चर्स, समाचार और वीडियोज मिलती हैं। दुनिया के बड़े बड़े साइंस कॉलेज इसमें अपने साइंस डाटा डालते है जिनको पढ़ के आपके बच्चे साइंस विषय में बहुत अच्छे हो सकते हैं।
Coloring games for Kids
कलरिंग ऍप फॉर किड्स
स्टोर पर उपलब्ध ये ऍप 2 से 5 साल के बच्चो के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये एक गेमिंग टाइप का ऍप है जिसमे एनीमेशन में आपका बच्चा कलर्स को भर के अपनी क्रिएटिविटी को इम्प्रूव कर सकता है। ये पूरी तरह से एड्स फ्री ऍप है और अब तक मिलियन्स यूजर ने इसे डाउनलोड किया है।
Download Coloring Games for Kids
आशा करती हूँ की ऊपर बताये गए टॉप 7 एजुकेशन ऍप्स फॉर किड्स आपको पसंद आया होगा।