Instagram: इंस्टाग्राम पर देखते हैं गंदे वीडियो तो ऐसे बचाये अपने बच्चो से ये कंटेंट वरना हो सकता है खतरनाक
आपके बच्चे को इंस्टाग्राम की एडल्ट वीडियो से बचाएं
इंस्टाग्राम आज लोगो की जरुरत जैसा हो गया है हम सब जानते हैं की इसको इस्तेमाल करके हम अपना समय ही बर्बाद करते है लेकिन एंटरटेनमेंट भी तो जरुरी है।
सारा समय काम करके लोग रिफ्रेशमेंट के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हैं और इसमें कोई गलत बात नहीं इससे हमारा स्ट्रेस कम होता है और दिमाग अच्छे तरीके से काम करता है।
इंस्टाग्राम चलाते समय जब आप ऊपर को स्वाइप करते है तो आपको नहीं पता होता की अगला वीडियो कौन सा आएगा लेकिन ज्यादातर वो वीडियोस आपकी पसंद के ही होते हैं।
हालाकिं इसमें जो भी वीडियो और पिक्चर्स दिखती हैं वो वो शायद आपके लिए सही हो और आपको इसमें ज्यादा कुछ गलत न लगता हो लेकिन थोड़ी देर के लिए सोचिये की यही फ़ोन आपके बच्चे के हाथ में लग जाये और वो उसी इंस्टाग्राम वीडियो को देखने लगे तो आप शर्मसार जरूर महसूस करेंगे।
इंस्ट्राग्राम पर एडल्ट कंटेंट कैसे ब्लॉक करें -
इंस्ट्राग्राम आज कल नवयुवको के साथ साथ बच्चे भी बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके सामने इस तरह के वीडियो आना अच्छी बात नहीं है।
तो चलिए आज मैं आपको बताता हूँ की कैसे आप एक छोटी सी सेटिंग से इस तरह के वीडियो को ब्लॉक कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऍप को खोलकर उसकी Profile आइकॉन पर टैप करें।
- अब आपको ऊपर दाहिनी तरफ तीन लाइन्स दिखेंगी उस पर टैप करके स्क्रीन में नीचे आ जाएँ।
- What You See ऑप्शन पर जाएँ और Suggested content पर टैप करें।
- अब Sensitive Content पर टैप करें।
- Continue बटन पर टैप करें।
- अब यहाँ पर आपको Choose how much sensitive content to see ऑप्शन पर Less बटन पर टैप करें।
- Confirm बटन पर टैप करें।
बस हो गया काम अब आपकी इंस्टाग्राम में ऐसे एडल्ट कंटेंट को ब्लॉक कर दिया गया है अब आपकी स्क्रीन पर ऐसे वीडियो या पिक्चर नहीं दिखाई देंगे जो आपके बच्चो को नहीं देखना चाहिए।