WhatsApp Update: व्हाट्सऍप में आने वाला है मस्त फीचर, कालिंग करना होगा ज्यादा मज़ेदार और यूज़र्स की होगी बल्ले बल्ले।
- व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऍप है
- व्हाट्सप्प के पास 300 करोड़ से ज्यादा मासिक एक्टिव यूज़र्स हैं
- व्हाट्सप्प फेसबुक कंपनी का ही एक ऍप है
घांसू है ये व्हाट्सप्प का नया फीचर
आज शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूज़र्स होगा जो मैसेजिंग के लिए व्हाट्सऍप WhatsApp का प्रयोग न करता हो।
व्हाट्सऍप जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है और ये फीचर यूज़र्स के कालिंग एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए लाया जा रहा है।
व्हाट्सऍप अपने चैटिंग ऍप में ही डायलर की सुविधा लाने वाला है जिसका उपयोग करके अब यूज़र्स अपने व्हाट्सऍप डायलर से सीधे कॉल कर सकने में समर्थ होंगे। यूज़र्स को ये नया फीचर बहुत ही पसंद आने वाला है।
नए फीचर्स से बदल जायेगा आपका व्हाट्सऍप एक्सपीरियंस -
अगर आप इस फीचर का प्रयोग करना चाहते हैं तो ये व्हाट्सऍप के बीटा एंड्राइड वर्जन 2.24.13.17 में मिल जायेगा।
WABetaInfo जो की सोशल मीडिया के नए नए अपडेट्स की जानकारी देता है के अनुसार यूज़र्स को किसी भी नंबर को एड्रेस बुक में लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्युकी यहाँ पर आपको एक नया फ्लोटिंग बटन मिलेगा जो ऍप डायलर का काम करेगा।
फ्लोटिंग बटन यूज़र्स का काम बहुत ही आसान कर देगा जिसकी मदद से आप आसानी से कालिंग डायल कर सकते हैं।
कैसे ले नए अपडेट का फायदा -
व्हाट्सऍप के नए अपडेट का मज़ा बीटा टेस्टर्स के जरिया लिया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से आसानी से बीटा टेस्टर्स इसका टेस्ट कर रहें हैं। जहाँ पर इसके प्रयोग से यूज़र्स को मज़ा आएगा या नहीं इसका टेस्ट किया जा सकता है।