arab samachar wide logo
ब्रेकिंग न्यूज़ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ! अपने दोस्त इजराइल की ढाल बनकर बैठा है अमेरिका, कई वॉरशिप भेज इजराइल के दुश्मनो को दी चुनौती

OPPO A3 Pro: OPPO A3 Pro भारत में हुआ लांच , Apple और Samsung के छूटे पसीने। फ़ोन ऐसा की आप दिल हार जाएँ।

Published by: अमर दीप द्विवेदी
Posted on:
Mon, Jul 1, 2024, 2:58 PM
Updated on:
Mon, Jul 1, 2024, 3:24 PM
हाइलाइट्स
  • OPPO A3 Pro भारत में लांच
  • Oppo का सबसे खूबसूरत मॉडल
  • धूप में भी स्क्रीन पर दिखेगा साफ़
भारत मोबाइल की एक बहुत बड़ी मार्किट है और आज भी Oppo इस मार्किट में अपनी मज़बूत पकड़ रखता है यही कारण है की जब भी कोई नया Oppo फ़ोन भारतीय बाजार में लांच होता है तो बड़ी बड़ी मोबाइल ब्रांड की कम्पनीज की नज़रे Oppo पर रहती हैं।
Oppo A3 Pro

Oppo A3 Pro भारत में हुआ लॉन्च

जी हाँ इस बात में कोई शक नहीं की Oppo मोबाइल फ़ोन्स के चाहने वाले भारत में बहुत हैं और हर Oppo नई मॉडल के लांच होते ही मोबाइल मार्किट का बाजार गर्म हो जाता है।

Oppo का नया मॉडल भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है और ये मॉडल इतना प्यारा है की देखते ही आप इसके दीवाने हो जायेंगे। फोन की ख़ूबसूरती ऐसी की आपकी गर्लफ्रेंड भी इसके सामने फीकी लगने लगे।

अगर बातें ज्यादा बड़ी लग रही हो तो चलो इसकी खूबियां गिना देते हैं, आप जानकर खुद ही हैरान हो जाओगे।

आज भारतीय युवा Reels और सोशल media पर अपना बहुत ज्यादा समय गुजारते हैं ऐसे में युवाओ की पसंद हमेशा से खूबसूरत और ढेरो फीचर्स के साथ साथ मज़बूत मोबाइल फ़ोन की भी रहती है जिसे सारा दिन इस्तेमाल करने से या हाथो से बार बार गिरने पर भी ख़राब न हो तो ऐसे फीचर लेकर आया है आपका Oppo Brand।

Oppo का नया OPPO A3 Pro मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट के साथ लैस है मतलब ये की ये फ़ोन डैमेज प्रूफ है और गिरने पर भी नहीं टूटेगा।

सॉलिड मज़बूत बॉडी –

OPPO A3 Pro को पूरी तरह से डैमेज प्रूफ बनाया गया है अपनी इस प्राइस रेंज में ये भारत का पहला ऐसा मोबाइल फ़ोन है जिसमे मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट का ड्यूल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

इसमें एक स्पॉन्ज बायोनिक शॉक ऑब्ज़र्वर मौजूद है जो गिरने पर इसे टूटने से बचाएगा।

इसकी स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए इसमें 2 बहुत ही मजबूत ग्लास का प्रयोग किया गया है।

फ़ौरन चार्ज होगा मोबाइल -

वैसे तो आजकल के मोबाइल्स के यूजर को मैंने हमेशा चार्जर ढूंढते हुए ही देखा है क्युकी थोड़ी देर YouTube पर videos या इंस्टाग्राम पर Reels देख लो तो मोबाइल की बैटरी जल्द ही ख़तम हो जाती है और फिर चार्ज करने के लिए बहुत इंतज़ार करना पड़ता है लेकिन OPPO A3Pro में 45W SUPERVOOCTM FLASH चार्ज का इस्तेमाल हुआ है जिससे फ़ोन दूसरे फ़ोन की तुलना में कही जल्दी और सुरक्षित तरीके से चार्ज हो जायेगा।

गीला होने पर भी काम करेगा टच -

OPPO A3Pro में Flagship Splash के साथ साथ IP54 का भी इस्तेमाल किया गया है यही कारण है की इसका टच गीला होने पर भी बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है।

अभी तक हम देखते हैं की अगर हमारे किसी फोन की स्क्रीन पर पानी गिरा हो या फिर उँगलियाँ गीली हो तो टच सही से काम नहीं करता लेकिन OPPO A3 Pro ने समस्या का हल निकाल लिया है।

अब आप गीली उँगलियों से भी अपना टच अच्छी तरह से चला सकते हैं।

लम्बे समय तक चलेगी बैटरी -

एक बार बैटरी फुल चार्ज हो गई तो बहुत लम्बे समय तक चलेगी ये फायदा सबसे ज्यादा Pub-G या दूसरे GAMES खेलने वालों को मिलेगी क्युकी Games खेलते समय बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है लेकिन इसकी 5100MAh hyper Energy बैटरी बहुत अच्छा बैकअप देगी।

दूसरे मोबाइल्स की तुलना में इस फ़ोन की बैटरी 4साल तक लगातार इस्तेमाल के बाद भी 80% तक रहेगी जो की किसी भी फ़ोन में बहुत अच्छा फीचर है।

AI का किया गया है इस्तेमाल -

AI का उपयोग आज हमारी दुनिया में व्यापक रूप से हो रहा है और ये हमारा जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है।

OPPO A3 Pro में 50 MP ड्यूल कैमरा का प्रयोग किया गया है। अँधेरे में भी ये फ़ोन अच्छे से फोटोज लेने में सक्षम होगा। यही नहीं इसमें AI Eraser का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे आप खीचीं गयी फोटो में से अनचाही चीजों या अनचाहे लोगो को कुछ ही सेकंड में निकाल सकते हैं।

धूप में भी नज़र आएगी स्क्रीन -

OPPO A3 Pro मोबाइल फ़ोन में 120 Hz के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इस स्क्रीन में ऐसा मैजिक है की इसमें 1000 nit की Brightness तक का प्रयोग किया जा सकता है जिसकी वजह से ये स्क्रीन धूप में भी अच्छे तरह से काम करती है और साफ़ दिखाई देता है।

खूबसूरत डिज़ाइन -

ये फ़ोन देखने में इतना खूबसूरत है की आप इसके दीवाने हो जायेंगे ये बेहद हल्का और पतला फ़ोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.68 mmहै और इतने सारे फीचर्स होने के साथ साथ इसका वजन भी मात्रा 186 ग्राम है। यह फ़ोन देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखताहै और इसका सबसे बड़ा कारण है इसका हाई Glass मैटेलिक फ्रेम।

OPPO A3 Pro की कीमत -

यह मोबाइल फ़ोन मार्किट में 128 GB के वेरिएंट में भारतीय रूपये INR 17,999और 256 GB के वेरिएंट में भारतीय रूपये INR 19,999 में Flipkart, OPPO Store ,Amazon और अन्य रीटेल आउटलेट्स में उपलब्ध होगा।


doctor examining thyroid in woman

कितना खतरनाक हो सकता है महिलाओ में थायराइड! महिलाओ में थायराइड के लक्षण, घरेलू उपचार और इससे बचने के उपाय।

महिलाओ में थायराइड की समस्या सामान्य समस्या है। यहाँ पर देखेंगे की महिलाओ में थायराइड के क्या लक्षण होते है, कैसे इसका इलाज कर सकते है और थायराइड में किन बातो का ख्याल रखना चाहिए।

Fri, May 17, 2024, 8:00 AM
LIFESTYLE
girl child using education app on mobile

Top 7 Free Educational Apps जो आपके बच्चों की बढ़ायेंगें कई गुना मेन्टल एंड थिंकिंग पावर

बच्चो के ऐसे Apps में खेलने दे जिससे उन्हें खेल और पढाई दोनों का मज़ा मिले। इसलिए आज मै आपको टॉप 7 ऐसे Apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने बच्चो की लर्निंग पावर को बढ़ा सकते हैं।

Fri, May 24, 2024, 8:20 AM
TECHNOLOGY
user using whatsapp on his mobile

व्हाट्सऍप में आने वाला है मस्त फीचर, कालिंग करना होगा ज्यादा मज़ेदार और यूज़र्स की होगी बल्ले बल्ले।

व्हाट्सऍप अपने यूज़र्स के लिए फिर से एक नया अपडेट लाने वाला है इस अपडेट के आते ही व्हाट्सऍप कालिंग का पूरा संसार ही बदल जायेगा। यूज़र्स को नया अपडेट बहुत पसंद आएगा।

Sat, Jun 22, 2024, 2:40 PM
TECHNOLOGY
daughter watching same instagram content of father

इंस्टाग्राम पर देखते हैं गंदे वीडियो तो ऐसे बचाये अपने बच्चो से ये कंटेंट वरना हो सकता है खतरनाक

इंस्टाग्राम रील्स एंटरटेनमेंट के लिए सारी दुनिया में देखी जाती हैं लेकिन इसमें कभी कभी आपके न चाहते हुए भी एडल्ट कंटेंट आ जाते है जिन्हे आसानी से सेटिंग करके आप अपने बच्चो से छुपा सकते हैं।

Sat, Jun 22, 2024, 3:55 PM
TECHNOLOGY
Gold Fish care

घर में गोल्डफिश को कैसे पालें: पूरी जानकारी, जरूरी उपकरण और देखभाल जो बना देगी आपको अमीर

इस आर्टिकल में जानें की कैसे गोल्डफिश को पालने के लिए जरूरी उपकरण, टैंक का आकार, पानी की गुणवत्ता, फिल्टर, हीटर, और गोल्डफिश के लिए आहार की आवश्यकता होती है। Everything you need to know about petting goldfish, including equipment like tank size, water quality, filters, heaters, and food.

Mon, Nov 25, 2024, 1:55 PM
LIFESTYLE
health issue of air conditioner

कहीं आप भी तो नहीं रहते ज्यादा समय एयर कंडीशनर (Air Conditioner) में? जाने कैसे AC कर रहा हमारी सेहत को ख़राब।

AC में ज्यादा देर तक रहना आपकी सेहत के लिए खतरनाक होता है। अपने इस आर्टिकल में हम देखेंगे की AC किस तरह से हमारी सेहत के लिए ख़राब है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

Fri, Jun 7, 2024, 1:01 PM
TECHNOLOGY