OPPO A3 Pro: OPPO A3 Pro भारत में हुआ लांच , Apple और Samsung के छूटे पसीने। फ़ोन ऐसा की आप दिल हार जाएँ।
- OPPO A3 Pro भारत में लांच
- Oppo का सबसे खूबसूरत मॉडल
- धूप में भी स्क्रीन पर दिखेगा साफ़
Oppo A3 Pro भारत में हुआ लॉन्च
जी हाँ इस बात में कोई शक नहीं की Oppo मोबाइल फ़ोन्स के चाहने वाले भारत में बहुत हैं और हर Oppo नई मॉडल के लांच होते ही मोबाइल मार्किट का बाजार गर्म हो जाता है।
Oppo का नया मॉडल भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है और ये मॉडल इतना प्यारा है की देखते ही आप इसके दीवाने हो जायेंगे। फोन की ख़ूबसूरती ऐसी की आपकी गर्लफ्रेंड भी इसके सामने फीकी लगने लगे।
अगर बातें ज्यादा बड़ी लग रही हो तो चलो इसकी खूबियां गिना देते हैं, आप जानकर खुद ही हैरान हो जाओगे।
आज भारतीय युवा Reels और सोशल media पर अपना बहुत ज्यादा समय गुजारते हैं ऐसे में युवाओ की पसंद हमेशा से खूबसूरत और ढेरो फीचर्स के साथ साथ मज़बूत मोबाइल फ़ोन की भी रहती है जिसे सारा दिन इस्तेमाल करने से या हाथो से बार बार गिरने पर भी ख़राब न हो तो ऐसे फीचर लेकर आया है आपका Oppo Brand।
Oppo का नया OPPO A3 Pro मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट के साथ लैस है मतलब ये की ये फ़ोन डैमेज प्रूफ है और गिरने पर भी नहीं टूटेगा।
सॉलिड मज़बूत बॉडी –
OPPO A3 Pro को पूरी तरह से डैमेज प्रूफ बनाया गया है अपनी इस प्राइस रेंज में ये भारत का पहला ऐसा मोबाइल फ़ोन है जिसमे मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट का ड्यूल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
इसमें एक स्पॉन्ज बायोनिक शॉक ऑब्ज़र्वर मौजूद है जो गिरने पर इसे टूटने से बचाएगा।
इसकी स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए इसमें 2 बहुत ही मजबूत ग्लास का प्रयोग किया गया है।
फ़ौरन चार्ज होगा मोबाइल -
वैसे तो आजकल के मोबाइल्स के यूजर को मैंने हमेशा चार्जर ढूंढते हुए ही देखा है क्युकी थोड़ी देर YouTube पर videos या इंस्टाग्राम पर Reels देख लो तो मोबाइल की बैटरी जल्द ही ख़तम हो जाती है और फिर चार्ज करने के लिए बहुत इंतज़ार करना पड़ता है लेकिन OPPO A3Pro में 45W SUPERVOOCTM FLASH चार्ज का इस्तेमाल हुआ है जिससे फ़ोन दूसरे फ़ोन की तुलना में कही जल्दी और सुरक्षित तरीके से चार्ज हो जायेगा।
गीला होने पर भी काम करेगा टच -
OPPO A3Pro में Flagship Splash के साथ साथ IP54 का भी इस्तेमाल किया गया है यही कारण है की इसका टच गीला होने पर भी बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है।
अभी तक हम देखते हैं की अगर हमारे किसी फोन की स्क्रीन पर पानी गिरा हो या फिर उँगलियाँ गीली हो तो टच सही से काम नहीं करता लेकिन OPPO A3 Pro ने समस्या का हल निकाल लिया है।
अब आप गीली उँगलियों से भी अपना टच अच्छी तरह से चला सकते हैं।
लम्बे समय तक चलेगी बैटरी -
एक बार बैटरी फुल चार्ज हो गई तो बहुत लम्बे समय तक चलेगी ये फायदा सबसे ज्यादा Pub-G या दूसरे GAMES खेलने वालों को मिलेगी क्युकी Games खेलते समय बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है लेकिन इसकी 5100MAh hyper Energy बैटरी बहुत अच्छा बैकअप देगी।
दूसरे मोबाइल्स की तुलना में इस फ़ोन की बैटरी 4साल तक लगातार इस्तेमाल के बाद भी 80% तक रहेगी जो की किसी भी फ़ोन में बहुत अच्छा फीचर है।
AI का किया गया है इस्तेमाल -
AI का उपयोग आज हमारी दुनिया में व्यापक रूप से हो रहा है और ये हमारा जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है।
OPPO A3 Pro में 50 MP ड्यूल कैमरा का प्रयोग किया गया है। अँधेरे में भी ये फ़ोन अच्छे से फोटोज लेने में सक्षम होगा। यही नहीं इसमें AI Eraser का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे आप खीचीं गयी फोटो में से अनचाही चीजों या अनचाहे लोगो को कुछ ही सेकंड में निकाल सकते हैं।
धूप में भी नज़र आएगी स्क्रीन -
OPPO A3 Pro मोबाइल फ़ोन में 120 Hz के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इस स्क्रीन में ऐसा मैजिक है की इसमें 1000 nit की Brightness तक का प्रयोग किया जा सकता है जिसकी वजह से ये स्क्रीन धूप में भी अच्छे तरह से काम करती है और साफ़ दिखाई देता है।
खूबसूरत डिज़ाइन -
ये फ़ोन देखने में इतना खूबसूरत है की आप इसके दीवाने हो जायेंगे ये बेहद हल्का और पतला फ़ोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.68 mmहै और इतने सारे फीचर्स होने के साथ साथ इसका वजन भी मात्रा 186 ग्राम है। यह फ़ोन देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखताहै और इसका सबसे बड़ा कारण है इसका हाई Glass मैटेलिक फ्रेम।
OPPO A3 Pro की कीमत -
यह मोबाइल फ़ोन मार्किट में 128 GB के वेरिएंट में भारतीय रूपये INR 17,999और 256 GB के वेरिएंट में भारतीय रूपये INR 19,999 में Flipkart, OPPO Store ,Amazon और अन्य रीटेल आउटलेट्स में उपलब्ध होगा।