Pan Xiaoting : 10 घंटे तक लगातार खाने से चीनी इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रॉमिंग के दौरान दर्दनाक मौत
- चीनी इन्फ्लुएंसर का नाम पैन शियाओटिंग
चीनी इन्फ्लुएंसर पैन शियाओटिंग
हर साल दुनिया में हज़ारों लोगो की मौत सेल्फी या सोशल मीडिया के वीडियो बनाते समय हो जाती है और इसका सबसे बड़ा कारण है अपनी सुरक्षा पर ध्यान न देना।
बिलकुल ऐसा ही चीन की एक महिला ने भी किया है और वो अपनी जान से हाथ धो बैठी।
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 14 जुलाई को पैन शियाओटिंग( Pan Xiaoting ) नाम की चीनी लड़की की खाते-खाते मौत हो गई।
Pan Xiaoting खाना खाने की बहुत शौक़ीन थी और इसने अपने इस शौक के द्वारा सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक चैलेंज लिया और लगातार 10 घंटे तक खाना खाती रही।
वैसे तो ये लड़की एक बार में कई किलो खाना खा जाती थी लेकिन इस बार उसका ऐसा करना उसकी मौत का कारण बन गया।
ओवर ईटिंग के कारण लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही इस लड़की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस लड़की की उम्र मात्र 24 वर्ष की थी।
उसके माता पिता और उसके दोस्त उसे हमेशा से ऐसा न करने की सलाह देते रहते थे लेकिन लड़की ने उनकी बात नहीं मानी और इस चैलेंज में उसकी जान चली गई।
डॉक्टर्स ने जब उसका पोस्टमॉर्टम किया तो पाया की अधिक खाना खाने की वजह से उसका पेट फूल गया था और पेट में खाना पचना भी बंद हो गया था।
लाइव स्ट्रीमिंग के समय लड़की खाना चबाने के बजाए सीधे निगल रही थी जिसके कारण पेट में अनपचा खाना बहुत अधिक मात्रा में जमा हो चुका था और लड़की की मौत हो गई।
भारत में भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक ही बार में बहुत सारा खाना खाते हैं जो उनकी जान के लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है और न सिर्फ ऐसे वीडियोस पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए साथ ही साथ ऐसे वीडियोस बनाकर समाज में दूसरों के लिए गलत सन्देश देने वालों लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।