Saudi Arabia: सऊदी अरब ने अपने नागरिको को फ़ौरन लेबनान छोड़ने को कहा, कभी भी शुरू हो सकता है एक और युद्ध
सऊदी अरब की अपने नागरिको को एडवाइजरी
कुछ दिनों पहले ही इजराइल ने लेबनॉन के आतंकी संगठन हिज़्बुल्लाह को चेतावनी दी थी की वो अगर इजराइल पर हमले बंद नहीं करता तो इजराइल उसको नेस्तनाबूत कर देगा।
सऊदी एम्बेसी का कहना है की हम इजराइल और लेबनॉन के बीच रिश्तो पर लगातार नज़ारे बनाये हुए हैं और युद्ध की आशंका को देखते हुए हम अपने नागरिको को लेबनॉन की यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं। जो भी सऊदी अरब के नागरिक लेबनॉन में हैं उन्हें जितनी जल्दी हो सके लेबनॉन छोड़ने की सलाह दी जाती है।
वही दूसरी तरफ ईरान ने इजराइल को धमकी दी है की अगर उसने लेबनॉन के साथ जंग शुरू की तो ईरान इजराइल का बुरा हश्र करेगा हालाँकि इजराइल ने भी ईरान को मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा है की अगर ईरान की तरफ से कोई भी हमला हुआ तो इजराइल उसे मिटटी में मिला देगा।
आपको बताते चले की लम्बे समय से लेबनॉन के आतंकी संगठन हिज़्बुल्लाह को ईरान की तरफ से हमेशा ही सपोर्ट मिलता रहा है। इजराइल के खिलाफ लड़ रहे हमास को भी ईरान की तरफ से मदद मिल रही है। ऐसा इजराइल का कहना है।
ये बात तो जग जाहिर है की इजराइल ने जिस तरह से हमास का खातमाकिया है उसी तरह से अब हिज़्बुल्लाह की बारी है भले ही ईरान हिज़्बुल्लाह की मदद ज़ारी रखे लेकिन अगर इजराइल ने हिज़्बुल्लाह के साथ युद्ध शुरू किया तो हिज़्बुल्लाह का भी हाल हमास की तरह से ही होगा।
हिज़्बुल्लाह लेबनॉन के दक्षिणी हिस्से में अपने पैर जमाये हुए है और वो यही से इजराइल के ऊपर हमले करता रहता है हालंकि इजराइल हमेशा इन हमलो का मुहतोड़ जवाब देता रहता है लेकिन अब इजराइल ने ईरान समर्थित गुट हिज़्बुल्लाह को सीधी चेतावनी दी है की वो दिन दूर नहीं जब इजराइल हिज़्बुल्लाह का भी हाल हमास की तरह करेगा।