India Israel: भारत नहीं है अहसान फरामोश देश, इजराइल को हथियार देकर उतार रहा कारगिल युद्ध का कर्ज
- इजराइल और हमास का युद्ध लम्बे समय से चल रहा है
- भारत इजराइल को हथियार दे रहा है
- इजराइल भारत का एक भरोसेमंद दोस्त है
इजराइल भारत का एक भरोसे मंद दोस्त है
इस बात पर भारत ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है और उम्मीद जताई है की लम्बे समयसे चल रहे हमास और इजराइल के बीच युद्ध अब ख़तम हो जाना चाहिए।
युद्ध से मानवता को बहुत बड़ा धक्का लगता है और बहुत सारे बेगुनाहो की भी जान जाती है। भारत हमेशा से युद्ध को ख़त्म करने की बात करता रहा है लेकिन भारत का ये भीकहना है की इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है।
इजराइल के राजदूत डैनियल कार्मन ने एक बात चीत में भारत द्वारा पहुंचे हथियारों पर आभार जताया है। उनका ये मानना है की भारत अपने दोस्त इजराइल का वो कर्ज उतार रहा है जो कारगिल युद्ध के समय इजराइल ने भारत की मदद करके की थी।
ऐसे में जब इजराइल भारत द्वारा हथियारों को पाने की बात कर रहा है तो इजराइल के दुश्मन देशो से भारत के सम्बन्धो में खटास आ सकती है।
सोशल मीडिया या दूसरे न्यूज़ चैनल के समय भी आपने भारतीयों को ये बात करते हुए जरूर सुना होगा की किस तरह पाकिस्तान और भारत की जंग कारगिल में इजराइल के घातक हथियारों की वजह से भारत ने ये युद्ध जीता था और पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी थी।
इजराइल ने कैसे की थी भारत की मदद -
मित्रो आपको बताते चले की भारत और पाकिस्तान के बीच जब युद्ध चल रहा था तब भारत के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी थे। पाकिस्तान केफौजी सादे कपड़ो में कारगिल क्षेत्र में भारत की सीमा के अंदर घुस आये थे और पहाड़ो पर छिपकर हमारे सैनिको को मार रहे थे।
भारत के पास पहाड़ो में छिपे इन फौजियों को आसानी से मारने का कोई हथियार नहीं थे ऐसी स्तिथि में इजराइल ने भारत को गाइडेड मिसाइल्स और लेज़र टूल्स दिए थे जिससे की पहाड़ो में छिपे इन दुश्मनो को आसानी से मार गिराया गया तब से आज तक भारत अपने दोस्त इजराइल का अहसान मानता है।
कौन हो सकता है भारत से नाराज़ -
आपको बताते चले की इजराइल हमारा बहुत ही घनिष्ट मित्र है और उसने हमेशा ही भारत का सहयोग किया है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी है जिनके सम्बन्ध इजराइल से अच्छे नहीं है जिसमे से एक है ईरान।जबकि भारत के ईरान से भी अच्छे सम्बन्ध हैं।
अब जब भारत हमास के खिलाफ इजराइल की मदद कर रहा है तो ऐसे में इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन ईरान का भारत से नाराजगी स्वाभाविक है।
भारत द्वारा इजराइल की हथियारों से मदद से ये बात तो साफ़ हो गई है की भारत अपने दोस्त इजराइल का अहसान चुकाना जानता है और कोई भी स्वाभिमानी देश ऐसा ही करता है।हम भारत और इजराइल के मजबूत सम्बन्धो की आशा करते हैं।