Space Walk: अब आम आदमी भी जा सकेगा अंतरिक्ष में, अंतरिक्ष में स्पेसवॉक का सपना पूरा करेगा पोलारिस डॉन मिशन
अब आम आदमी भी जा सकेगा अंतरिक्ष में
अभी तक आपके पास कितना भी पैसा क्यों न हो आप अंतरिक्ष में नहीं जा सकते क्युकी उसके लिए दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसीज खास लोगों को ही नियुक्त करती हैं जिसका आपके सपने से कोई लेना देना नहीं है।
लेकिन अब पहला कमर्शियल अंतरिक्ष उड़ान मिशन अपनी पहली उड़न भरने के लिए जल्द ही तैयार हो जायेगा। शिफ्ट-4 के संस्थापक इसाकमैन ने अपने पहले अंतरिक्ष मिशन के लिए कमर कस ली है। उन्होंने अमेरिका के स्पेसएक्स कंपनी के साथ मिलकर अपनी तीन उड़ानों पर काम करना शुरू कर दिया है और इस मिशन का नाम पोलारिस रखा है।
पहले कौन जायेगा इस मिशन पर -
कमर्शियल अंतरिक्ष मिशन पर सबसे पहले जाने वालों में अरबपति जेरेड इसाकमैन और उनके तीन साथी होंगे। आपको बताते चले की ये दुनिया की पहली ऐसी उड़ान होगी जो आम आदमियों को अंतरिक्ष की स्पेस वॉक पर ले जाएगी
अगर सब कुछ सही रहा तो जेरेड इसाकमैन और उनके तीन साथ 31 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए रवाना हो जायेंगे। अभी शुरुवात में ये मिशन महंगा है लेकिन अगर ये पूरी तरह से सफल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब स्पेस वॉक आम आदमी की पहुँच में आ जायेगा।
किस कंपनी का होगा Spacesuit -
अभी तक आपने नासा या दूसरे स्पेस मिशन में जाने वाले लोगो को भारी भरकम बड़े बड़े स्पेस सूट पहनकर अंतरिक्ष में जाते हुए देखा होगा लेकिन ये स्पेस सूट हर उस इंसान को पहनना होता है जिसे अंतरिक्ष में जाना होता है इसलिए पोलारिस मिशन में जाने वाले अरबपति जेरेड इसाकमैन और उनके साथियो को भी स्पेस सूट पहनकर जाना होगा।
इस कमर्शियल स्पेस मिशन के स्पेस सूट का डिज़ाइन भी स्पेसएक्स ने ही तैयार किया है। आपको ये जानकारी होगी की स्पेसएक्स दुनिया भर के जाने माने उदद्योगपति Elon Musk की कंपनी है।
कितना समय बिताएंगे अंतरिक्ष यात्री -
कमर्शियल मिशन के तहत सभी अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में पांच दिन बिताएंगे। इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिशन के पायलट किड पोटेट, एना मेनन और सारा गिलिस भी होंगे।
मिशन के क्या है फायदे -
भले ही ये दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस मिशन है लेकिन अगर ये सफल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आम आदमी भी अपने सपनो को आसानी से पूरा करेगा और उसे भी काम बजट में अंतरिक्ष की सैर करने को मिलेगा।
इस क्रन्तिकारी कदम के लिए हम स्पेसएक्स कंपनी के CEO Elon Musk के भी आभारी होंगे क्युकी उन्ही की सोच की वजह से आज आम आदमी स्पेस में जाकर वह स्पेस वाक कर सकेगा।