Hezbollah: इजराइल के रक्षा मंत्री ने दी हिज़बुल्लाह को चेतावनी "अगर युद्ध हुआ तो हम तुम्हे पाषाण युग में पंहुचा देंगे" !
- हिज़्बुल्लाह को पाषाण युग में पहुचायेंगे।
- हिज़्बुल्लाह को ईरान और हूतियों का मिला है साथ।
- इजराइल और हमास का युद्ध अभी भी जारी है।
इस्राएली रक्षा मंत्री की हिज़बुल्लाह को चेतावनी
"हम हर समस्या का पहले डिप्लोमेसी के ज़रिये हल ढूंढने की कोशिश कर रहे है लेकिन अगर हमें युद्ध के लिए मज़बूर किया गया तो हम हिज़्बुल्लाह को फिर से पाषाण युग में पंहुचा देंगे।"
आपको बताते चलें की हिज़्बुल्लाह की तरफ से लगातार इजराइल के ऊपर हमले होते रहे हैं जिसका इजराइल ने मुँह तोड़ जवाब दिया है।
लेबनॉन और हिज़्बुल्लाह से युद्ध की आशंका को देखते हुए इजराइल के रक्षा मंत्री ने अमेरिका का दौरा किया है जहाँ पर उन्होंने बड़े ही तीखे स्वर में हिज़्बुल्लाह के लिए बयान जारी कर कहा की इजराइल अपनी रक्षा करने का पूरा दम खम रखता है और अगर हिज़्बुल्लाह इजराइल से उलझा तो हम उसे फिर से पाषाण युग में पहुचाने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं।
अपने अमेरिका के दौरे पर उन्होंने पत्रकारों के जवाब में कहा की इजराइल पहले हर समस्या का हल डिप्लोमेसी के जरिये निकालने की कोशिश करता है लेकिन अगर हम पर कोई युद्ध थोपा गया तो इजराइल न सिर्फ अपनी रक्षा करना जानता है बल्कि अपने दुश्मनो को नेश्तानाबूत करने में भी कसर नहीं छोड़ता।
इजराइल और फिलिस्तीन का एक लम्बे समय से युद्ध चल रहा है जिसका मुख्य कारण हमास की तरफ से क्रूरता भरा हमला था जिसके जवाब में इजराइल ने हमास और उसके साथियो पर जोरदार हमला बोला था।
जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से फिलिस्तीन में हज़ारों लोगो की मौत हो चुकी है जबकि लाखो लोगो को अपना घर छोड़कर दूसरे देशो या शिविरों में पनाह लेनी पड़ी है।
यमन हूतियों का साथ -
आपको बताते चलें की यमन के उग्रवादी संगठन हूती का हिज़बुल्लाह को साथ मिला हुआ है। हूती भी अपने क्षेत्र के आस पास से निकलने वाले इसरायली जहाज़ों पर हमले करते रहे हैं जिसका जवाब भी इसरायली सेना सही समय पर देती रहती है हालाँकि हूती अभी तक इजराइल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पंहुचा पाए है लेकिन हो सकता है की हमास को खतम करने के बाद इजराइल हिज़बुल्लाह और हुतियो का भी पक्का इलाज करे।
ईरान का भी मिला है साथ -
इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन ईरान का भी हिज़्बुल्लाह को साथ मिला हुआ है। अभी कुछ समय पहले ही ईरान ने कई मिसाइल्स से इजराइल के ऊपर हमला किया था हालाकिं इजराइल का इसमें कुछ भी नुकसान नहीं हुआ था और उसके आयरन डोम ने सभी मिसाइल्स को हवा में ही मार गिराया था।