Copa America : कोपा अमेरिका फाइनल से बाहर हुए फुटबॉलर मेसी, रो रो कर हुआ बुरा हाल। फैंस में जबरदस्त गुस्सा
- मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच था
- मेसी को चोट लगने के कारण होना पड़ा बाहर
- सबसे ज्यादा Copa America Cup जीतने वाली टीम बनी अर्जेंटीना
लीयोन मेसी को मैच से बाहर किया गया
पूरा मैच हो जाने के बाद भी जब फुल टाइम फिनिश हो गया तब भी दोनों टीम एक दूसरे को हराने में सक्षम नहीं थी। इसके बाद मैच को एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
हुआ यूँ की अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लुतारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया और अर्जेंटीना ने फिर से एक बार फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया।
दुःख की बात ये है की इस मैच के फाइनल में लियोन मेसी चोट लगने के कारण मैच से बहार कर दिए गए जिसके वजह से मेसी फुट फूट कर रोने लगे। जिससे मैच में आये हुए उनके फैंस में गुस्सा देखने को मिला।
इस मैच को जीतकर अर्जेंटीना ने न सिर्फ 1 -0 से कोलम्बिया को हराया बल्कि इतिहास भी रच दिया। अर्जेंटीना कोपा अमरीका फाइनल जीतने वाली अब तक की सबसे बड़ी टीम बन गयी है।
दुनिया में कोई भी फूटबाल टीम इतनी बात ये कप नहीं जीत पायी। हालाँकि फाइनल के अंत में महान फुटबॉलर मेसी को चोट लगने की वजह से बाहर निकलना पड़ा लेकिन टीम ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी।
मेसी के टीम मेंबर्स और फैंस में गुस्सा -
कोपा अमेरिका कप के फाइनल में जहा अर्जेंटीना और कोलम्बिया दोनों पहुंचकर खेल रहे थे लेकिन दोनों टीम एक दूसरे को हरा नहीं पा रही थीं।
अर्जेन्टीना तो तब बड़ा झटका लगा जब चोट लगने के कारण लियोन मेसी को 66 वें मिनट में खले से बहार होना पड़ा जिसकी वजह से उनके फैंस और टीम मेंबर्स में निराशा छा गई।हालाँकि टीम मेंबर्स ने अच्छा खेल कर न सिर्फ कप अपने कब्जे में किया बल्कि अपने फुटबॉलर मेसी का भी दिल जीत लिया।