Olympics 2024: फिलिस्तीन के प्रस्ताव के बावजूद इजराइल की फुटबॉल टीम खेलेगी ओलम्पिक, इजराइल के दुश्मनों की बड़ी हार
- फिलिस्तीन इजराइल को ओलिंपिक से बाहर करने में असफल
- इजराइल पुरुष फुटबॉल टीम 9 अगस्त को ओलम्पिक में खेलेगी
इजराइल की फुटबॉल टीम खेलेगी ओलम्पिक
इस प्रस्ताव पर शनिवार के दिन फैसला लेना था लेकिन अभी फिलहाल फीफा ने इजराइल के टीम को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से प्रतिबंधित करने की योजना को टाल दिया है।
अब इजराइली फुटबॉल टीम का ओलिंपिक खेलने का रास्ता साफ़ हो चुकाहै और 9 अगस्त को इजराइल टीम अपना पुरुष फुटबॉल का फाइनल खेलेगी।
फिलिस्तीन और फिलिस्तीन के समर्थक देशों के अथक प्रयास के बाद भी इजराइल फुटबॉल टीम को ओलम्पिक से बाहर न कर पाने से इन सबको बड़ा झटका लगा है।
जिस तरह से फिलिस्तीन द्वारा दो महीने पहले ये प्रस्ताव लाया गया था उस हिसाब से फीफा को ओलिंपिक होने से पहले इस पर फैसला लेना था लेकिन फीफा अभी तक इस मामले में कोई कदम नहीं उठा सका और इजराइल की टीम का ओलम्पिक में खेलने का रास्ता साफ़ हो चुका है।
इजराइल की पुरुष फुटबॉल टीम को जापान, पराग्वे और माली के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है जहा इजराइल की पुरुष फूटबाल टीम अपना मैच 9 अगस्त को खेलेगी।
फीफा ने यह भी कहा की हम अभी तक किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं और किसी भी फैसले से पहले दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा इस लिए ये फैसला जल्द नहीं लिया जा सकता इस कारण फीफा ने इस फैसले के लिए समय सीमा को बड़ा दिया है।
फिलहाल अब कोई भी फैसले पर सुनवाई ओलम्पिक खेलों के बाद ही हो सकेगी।