India - England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनो से हराकर किया हिसाब चुकता, रोहित एंड कंपनी की फाइनल में एंट्री
- रोहित शर्मा और सूर्य कुमार ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
- अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी
- भारत का फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला
रोहित शर्मा ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
अमेरिका के गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए सेमीफइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करके टीम इंग्लैंड को धूल चटा दी। करोड़ों भारतीयों के कलेजे को आखिर कार ठंडक मिल ही गई जा इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदकर न सिर्फ T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर फेक कर अपना पुराना हिसाब चुकता किया बल्कि फाइनल में अपनी जगह भी बना ली।
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है इस प्रकार अब फाइनल में इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा और बस फाइनल जीतते ही करोड़ों भारतीयों के साथ साथ हमारे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी सपना पूरा हो जायेगा।
आपको बताते चलें की इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया जिससे टीम इंडिया को पहले बैटिंग करनी पड़ी हालाकिं टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।
वही दूसरी तरफ इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाज इस समय अपनी फुल फॉर्म में है और बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के तूफान में उड़ा रहे है। इंग्लैंड जैसी गद्दावर टीम को मात्र 103 रनो में समेटने के लिए भारतीय गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाये वो कम है।
कैसे हुई भारतीय टीम की शुरुवात -
वैसे तो टीम इंडिया इस मैच में टॉस हार चुकी थी इस वजह से उसे पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी।टीम इंडिया की शुरुवात भी कुछ अच्छी नहीं रही क्युकी किंग कोहली मात्रा 9 रन बनाकर पवैलियन लौट गए इसके बाद ऋषभ पंत भी कुछ अच्छा नहीं कर सके और मात्रा 4 रन ही बना सके।
टीम इंडिया के कॅप्टन रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 73 रन बनाये और भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की।
कप्तान की अहम भूमिका -
कॅप्टन रोहित शर्मा ने न सिर्फ इस T20 के पूरे टूर्नामनेट में बल्कि इस अहम सेमीफाइनल के मैच में भी बहुत अच्छी पारी खेली उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाकर अर्ध शतक पूरा किया जबकि दूसरी तरफ 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर सूर्यकुमार ने एक यादगार पारी खेली।
गेंदबाज बने हीरो -
भारतीय टीम के रत्न कुलदीप यादव ने एक बार फिर से कमाल कर दिया उन्होंने टीम इंग्लैंड को जल्दी ही घुटने टेकने पर मज़बूर कर दिया। कुलदीप ने टीम इंग्लैंड के 3 विकेट टपकाये और दूसरी तरफ हमारे दूसरे गेंदबाज अक्षर पटेल ने भी 3 विकेट लिए।
अब फाइनल में एंट्री होने के साथ साथ टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। हर भारतीय को उम्मीद है की टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम करे।