Harbhajan Singh: सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज को दिव्यांगों का मज़ाक बनाना पड़ा भारी , दर्ज हुई FIR
हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह
जब से यह सॉन्ग वाइरल हुआ है उसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा देखा गया है और लोगों का कहना है की इस गाने 'तौबा तौबा' के जरिए ये तीन क्रिकेटर्स ने देश के विकलांगों का मज़ाक बनाया है और इसलिए इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
मामला यूँ था की इंस्टाग्राम रील्स के जरिये इन क्रिकेटर्स ने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद कुछ ऐसे डांस मूव्स किये थे जिससे ऐसा महसूस हो रहा था जैसे वो विकलांगों का मज़ाक उड़ा रहे हों ।
विक्की कौशल की आने वाली मूवी के गाने तौबा तौबा पर किये गए ये मूव्स के बाद खुद विक्की कौशलने भी हंसी वाली इमोजी के साथ कमेंट भी किया।
विकलांगो का मज़ाक बनाने वाली रील्स जैसे ही वायरल हुई तो भारत की पैरा बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी को बहुत बुरा लगा और उन्होंने इन तीनो क्रिकेटर्स की जमकर आलोचना भी की जिसके बाद फटाफट हरभजन सिंह ने न सिर्फ रील डिलीट की बल्कि मांगी भी माँगी ।
अब जब रील वायरल हो चुकी थी तो इस मामले में राष्ट्रीय विकलांग रोजगार संवर्धन केंद्र के निदेशक अरमान अली ने दिल्ली के अमरा कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इन तीन क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है।
अपनी शिकायत में अरमान अली ने कहा की ' यहवायरल वीडियो भारत देश के संविधान 21 का स्पष्ट उलंघन है जो की देश के प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान सहित जीने का अधिकार देता है उन्होंने कहा की इन तीनो क्रिकेटर्स को इस एक्ट के लिए दण्डित जरूर किया जाना चाहिए।
इसके बाद ही मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन को भी सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करने की अनुमति देने के लिए शिकायत मेंनाम दर्ज किया गया है।
इस शिकायत के दर्ज होने के बाद देखना यहहै की अब इन तीन क्रिकेटर्स के साथ क्या होता है। हालाँकि हरभजन सिंह ने अपने इस कृत्य पर माफ़ी मांग ली है लेकिन अब जब पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है तो मामला लम्बा होना लाजमी है।