SA vs AFG: SA vs AFG : T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान हुआ ढेर, दबाव में रही अफगानिस्तान की टीम
साउथ अफ्रीका की हुई 9 विकेट से विराट जीत
इस पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने बिलकुल भी नहीं टिक सकी।
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्ले बाज़ी की जिसमे पूरी टीम सिर्फ11.5 ओवर में ही ढेर हो गई। अफगानिस्तान की टीम कुल मिलाकर 56 रन ही बना सकी। ये स्कोर इस टूर्नामनेट का अब तक का सबसे काम स्कोर है ऐसी स्तिथि में साउथ अफ्रीका की टीम पर बल्लेबाजी करते हुए कोई दबाव नहीं था और वो बड़ी आसानी से ये मैच जीत गई।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर नहीं था कोई दबाव -
एक तरफ जब अफगानिस्तान की सारी टीम ने मिलकर 56 रन ही बनाये थे तो ऐसे स्तिथि में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए मात्र 57 रन ही चाहिए थे। बल्लेबाजों पर तनिक भी दबाव नहीं दिख रहा था।
साउथ अफ्रीका को पहला झटका 5 रन के स्कोर पर लगा जब क्विण्टन डिकॉक को फजलहक़ फ़ारूक़ी ने आउट कर दिया।
उसके बाद एडेन मारकरम और हेंड्रिक्स ने 23 और 29 रन बनाकर साउथ अफ्रीका की टीम को विजय दिलाई और फाइनल में पहुंचाया।
दूसरी तरफ इंग्लैंड और इंडिया का सेमीफाइनल होने वाला है और देखते है की इस महा मुकाबले में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय कर पाती है या नहीं।