T20 World Cup: T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का भारत में भव्य स्वागत, स्वागत से खिलाडी हुए गद गद
- कोच राहुल द्रविड़ का अहम योगदान
- PM मोदी का आशीर्वाद आया काम
- कॅप्टन रोहित शर्मा का सपना हुआ पूरा
प्रधानमत्री के आशीर्वाद ने दिलाई जीत !
फ़िलहाल आज हमारी भारतीय टीम जब वर्ल्ड कप जीतकर भारत पहुंची तो भारत की जनता उनके स्वागत में टूट पड़ी।
भारत की टीम जब एयरपोर्ट पर पहुंची तो मुंबई के एयरपोर्ट पर वाटर सलूट देकर टीम इंडिया का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के अंदर आते ही टीम के सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
टीम इंडिया के खिलाडियों को बस में बैठकर विक्ट्री परेड के लिए निकला गया जहा क्रिकेट प्रेमियों ने दिल से उनका स्वागत किया। स्वागत भी ऐसा की खिलाडी खुशी से झूमे न समाये।
हो भी क्यों न आखिर हमारे खिलाडियों ने दुनिया जीतकर उस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हासिल किया है और 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता है यह अंतराल लम्बा था इसलिए दिल्ली और मुंबई की जनता ने खिलाड़ियों को भर भर कर प्यार दिया।
स्वागत के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को 125 करोड़ का चेक दे दिया गया जिसका BCCI के सचिव ने पहले ही घोषणा कर दी थी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत के बाद टीम को दिल्ली ला जाया गया जहाँ पर टीम का इंतज़ार दिल्ली की जनता कर रही थी। दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जैसे ही टीम बहार निकली फैंस ने टीम का जोरदार स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर हर तरफ बस इंडिया इंडिया के नारे लग रहे थे और हज़ारो की संख्या में फैंस तिरंगा लहरा रहे थे सच मानिये ये पल इतना ख़ुशी देने वाला था की आप भाव विभोर हो जाते।
होटल पहुंचकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार के साथ जमकर भांगड़ा किया।हर कोई वर्ल्ड चैंपियन टीम का दीदार करना चाहती थी।
मोदी जी से की मुलाकात -
जोर दार स्वागत के बाद टीम इंडिया प्रधान मंत्री से मिलने PMO ऑफिस के लिए निकली जहा पर PM मोदी ने सभी खिलाडियों को बधाई दी। टीम के सभी सदस्यों को PM मोदी से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा।
इंडियन कोच राहुल द्रविड़ की हुई जमकर तारीफ -
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी राहुल द्रविड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। भारतीय टीम की जीत के पीछे कोच राहुल द्रविड़ की मेहनत भी रही है जिसे नाकारा नहीं जा सकता।