Hardik Pandya: टीम इंडिया T20 में रोहित के जाने के बाद कौन बनेगा नया कप्तान, कही पाकिस्तान टीम जैसा न हो हाल
- हार्दिक पांड्या एक महान बल्लेबाज हैं
- गौतम गंभीर कप्तान बनाने से पहले सोचेंगे
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को T20 की कप्तानी इतनी आसानी से नहीं मिल पायेगी क्युकी इस खिलाडी का भी नाम आगे आ रहा है जो हार्दिक पांड्या का पत्ता काट कर खुद कप्तान बन सकता है।
BCCI बहुत ही जल्द कप्तानी का ऐलान कर सकता है और क्रिकेट प्रेमियों को सरप्राईस मिल सकता है।
BCCI की पहली पसंद हार्दिक पांड्या -
जब से भारतीय टीम की T20 से रोहित शर्मा ने सन्यास लिया है तब से BCCI के लिए टीम इंडिया के लिए एक अच्छा कप्तान ढूँढना सरदर्द हो गया है।
BCCI अपने किसी भी खिलाडी को नाराज नहीं करना चाहती और न ही ऐसी कोई स्तिथि बनाना चाहती है जिससे टीम इंडिया आंतरिक राजनीती का शिकार हो जाये।
जब रोहित शर्मा T20 में कप्तान थे तब हार्दिक पांड्या उप कप्तान थे इसलिए पहले दावेदार तो वही बनते हैं लेकिन BCCI पैनल के भीतर भी बहुत सारे लोग हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाना चाहते।
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं नए कप्तान -
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे T20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाकर हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका दिया जा सकता है।
BCCI के कुछ सदस्यों का मानना है की अभी हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए फिट नहीं हैं और ऐसे में कप्तानी का बोझ अगर हार्दिक पांड्या पर डाला गया तो शायद हार्दिक की परफॉरमेंस ख़राब हो जाये।
अभी कुछ दिनों पहले ही BCCI ने गौतम गंभीर को नया कोच बनाया है ऐसे में नए कप्तान को चुनने में उनकी भी बहुत बड़ी भूमिका होगी क्युकी बिना उनकी राय के BCCI किसी को भी कप्तान नहीं बनाएगी।
सूर्यकुमार यादव को है कप्तानी का अनुभव -
BCCI के पास हार्दिक पांड्या के साथ साथ सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाने का भी विकल्प मौजूद है। सूर्यकुमार ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ हुए T20 सीरीज में कप्तानी करने का भी अनुभव है।
सूर्यकुमार ने अब तक टीम इंडिया की 7 बार कप्तानी की है और भारतीय टीम को 5 बार जिताया है। इस तरह ऐसा माना जा रहा है की हार्दिक पांड्या की बजाय BCCI और कोच गौतम गंभीर सूर्य कुमार यादव को नया कप्तान बना सकती है।