Champion Trophy: पाकिस्तान ने चल दिया नया पैंतरा, क्या चैंपियन ट्रॉफी में BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजकर लेगी रिस्क ! PCB vs BCCI
- आखिरी बार 2008 में टीम इंडिया पाकिस्तान गई थी
- भारतीय टीम पर हो सकता है बड़ा खतरा !
- PCB और ICC की सांठगांठ हो सकती है
PCB की लाख कोशिशों के बावज़ूद भारतीय टीम का जाना मुश्किल
भारत चाहता है की इस टूर्नामनेट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाये। पाकिस्तान ने अपनी चैंपियन ट्रॉफी की तैयारियाँ शुरू कर दी है और 2025 के फरवरी मार्च में होने वाले इस टूर्नामनेट का शेड्यूल ICC को सौप दिया है हालाँकि पाकिस्तान ने अपना काम तो कर दिया है लेकिन जब तक ICC इस पर अपनी मुहर नहीं लगाता तब तक इसका कोई महत्व नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा की दृष्टि से नहीं भेजा जा रहा है और BCCI ये चाहता है की ICC पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैचेस को श्रीलंका या UAE में करवा ले।
2008 में हुए एशिया कप को खेलने भारत की टीम पाकिस्तान गई थी लेकिन तब से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। आने वाली चैंपियन ट्रॉफी में 8 टीमों को हिस्सा लेना है और कुल मिलाकर 15 मैच खेले जायेंगे।
भारत हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को तैयार -
एक तरफ जहाँ चैंपियन ट्रॉफी का खेल शुरू होने वाला है तो BCCI की तरफ से साफ़ साफ़ लग रहा है की टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता है इसलिए टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को तैयार है जिसमे अगर दूसरी टीम्स चाहे तो पाकिस्तान जाकर खेल लें लेकिन पाकिस्तान और भारत के मैच कही और खेले जायेंगे।
अफगानिस्तान का संशय -
सोशल मीडिया के रूमर्स को फॉलो करें तो ये अंदेशा भी लगाया जा रहा है की हो सकता है की अफगानिस्तान की टीम भी चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए मनाकर दे। वैसे टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान को अलग अलग पूल में रक्खा गया है ऐसे में अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो दोनों ग्रुप से एक एक टीम का मैच कही और कराना होगा।
अगर अफगानिस्तान और भारत की टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएँगी तो इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा क्युकी पाकिस्तान के साथ मैच में इंडिया और अफगानिस्तान में जमकर भीड़ होती है और अच्छी कमाई भी होती है।