Jews In Russia: रूस में यहूदीओ और क्रिस्चियन के धार्मिक स्थानों पर हुआ आतंकी हमला, कई मरे और दो आतंकियों को किया गया ढेर
- रूस में यहूदीओ और क्रिस्चियन के धार्मिक स्थानों पर हुआ आतंकी हमला
- मौके पर फ़ौरन रुसी स्पेशल फ़ोर्स के जवान पहुंच चुके हैं
- कई हमलावरों को किया गया ढ़ेर
मौके पर फ़ौरन रुसी स्पेशल फ़ोर्स के जवान पहुंच चुके हैं
आतंकियों द्वारा किये गए इस हमले में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस हमले में चर्च के एक पादरी के साथ साथ कई पुलिस कर्मी भी मारे गए हैं।
हालाँकि जब स्पेशल फ़ोर्स ने जवाबी कार्यवाही की तब उसमे से दो हमलावरों को तुरंत ही मार गिराया गया। रूस भी अब उन देशो में शामिल होगया है जिसमें आतंकी धार्मिक स्थानों को निशाना बनाकर उनपर हमले कर रहे हैं।
इस हमले को लेकर रूस में रह रहे लोगो के अंदर भी आतंकी हमलो का डर बैठ गया है क्युकी कुछ महीने पहले ही रूस में एक आतंकी हमला हुआ था।
रूस में हुए इस आतंकी हमले ने रूस के ख़ुफ़िया विभाग और सुरक्षा कर्मियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
धर्म स्थल को बनाया निशाना -
आप को बताते चले की आतंकियों द्वारा ये एक टार्गेटेड हमला था क्युकी इसमें यहूदियों की धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है।
पहले यहाँ पर इन अज्ञात आतंकियों ने धार्मिक स्थान पर पहुँचकर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए जिनसे मुकाबले में कई पुलिसकर्मियों के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है।
दो हमलावरों को किया गया ढेर -
आतंकी हमले की जैसे ही सूचना मिली वैसे ही आनन फानन में स्पेशल टास्क फ़ोर्स को पंहुचा दिया गया और उन्होंने हमलावरों को घेरना शुरू कर दिया।
स्पेशल टास्क फ़ोर्स की कार्यवाही होते ही दो हमलावरों को मौके पे ही ढेर कर दिया गया जबकि कुछ के घायल होने की भी खबर आ रही है।
आपको बताते चले की कुछ दिन पहले 22 मार्च को भी रूस में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमे लगभग 140 लोगो से ज्यादा लोगों की जान गयी थी।