Nigeria News: नाइजीरिया में 2 मंज़िला स्कूल ढहने से 22 बच्चों की मौत...... क्यों और कैसे हुआ हादसा ?
- नाइजीरिया की आबादी बहुत ज्यादा है
- नाइजीरिया में कई स्कूल खंडहर इमारतों में चल रहे
- हादसे में अभिभावकों में डर का माहौल
2 मंज़िला स्कूल ढहने से 22 बच्चों की मौत
शुक्रवार के दिन अफ़्रीकी देश नाइजीरिया में बहुत ही भयावह हादसा हुआ। जिस 2 मंजिला स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे उस स्कूल की पूरी ईमारत भरभरा कर गिर पड़ी। इस ईमारत के गिरने से करीब 22 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए ।अभी भी कई बच्चो की दबे होने की बात हो रही है।
जिस समय सेंटस अकादमी कॉलेज की ईमारत गिरी उस समय वहाँ पर करीब 154 पढ़ने वाले छात्र मलबे में फसे हुए थे। करीब 132 छात्रों को बचा लिया गया लेकिन 22 छात्रों पर मलबा गिरने से मौत हो गई। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पूरे अफ्रीका में इस ईमारत के गिरने से 22 बच्चो की मौत पर शोक की लहर है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं।
हालाँकि नाइजीरिया की आपातकालीन एजेंसी ने एक्शन लेते हुए जल्द से जल्द राहत का काम शुरू कर दिया जिसकी वजह से कई बच्चों को मलबे से निकाल कर उनकी जान बचायी जा सकी। सरकार के वरिष्ठ अधिकारीयों ने बिना किसी दस्तावेज और शुल्क के फ़ौरन घायलों को इलाज मुहैय्या कराने की भी बात कही।
पूरे नाइजीरिया में दहशत -
इस स्कूल ईमारत के गिरने से कई बच्चों की जान चली गई। अब नाइजीरिया में ऐसे माता पिता जो अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं उनमे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरबना हुआ है। वैसे भी नाइजीरिया में बहुत से ऐसे स्कूल अभी भी खतरनाक पुरानी इमारतों में चल रहे है। सरकार ने नाइजीरिया भर में ऐसे इमारतों की पहचान कर उन्हें फ़ौरन बंद करने के आदेश दिए हैं।
हादसे का मुख्या कारण -
हादसे की सबसे बड़ी वजह स्कूल की ईमारत का कमजोर होना था। ईमारत बहुत पुरानी भी हो चुकी थी और सही समय पर ईमारत से स्कूल को बंद नहीं कराया गया। ईमारत के गिरने की एक वजह ये भी रही की ईमारत नदी के किनारे पर बनी हुई थी जिसके कारण ईमारत अचानक से गिर पड़ी और किसी को पहले से ईमारत के गिरने का अंदाजा भी नहीं लगा।