Israel - Iran: हिज़्बुल्लाह को लेकर ईरान की इजराइल को धमकी, होगा विनाशकारी युद्ध। इजराइल ने दिया मुहतोड़ जवाब।
ईरान ही है इस क्षेत्र में अशांति का कारण
पिछले कुछ दिनों से इजराइल और लेबनानी आतंकी संगठन हिज़्बुल्लाह और इजराइल के बीच बयानबाज़ी जारी है। अभी इजराइल ने भी हिज़्बुल्लाह को धमकी देकर कहा है की अगर हिज़्बुल्लाह की तरफ से इजराइल पर कोई भी हमला हुआ तो हिज़बुल्लाह को वापस पाषाण युग में पंहुचा देंगे।
अब कल ही ईरान ने इजराइल को धमकी दी है की अगर इजराइल ने हिज़्बुल्लाह पर कोई हमला किया तो ईरान और इजराइल के बीच विनाशकारी युद्ध होगा।
क्षेत्र में तमाम देशो का अब ये डर सता रहा है की कही ये युद्ध व्यापक रूप में न फ़ैल जाये क्युकी जिस तरह से ईरान द्वारा लगातार हमास और हिज़बुल्लाह को हथियार दिए जा रहे है ऐसे में ये युद्ध अभी जल्द समाप्त होता नहीं दिख रहा।
आपको बताते चले की कुछ समय पहले ही ईरान ने कई मिसाइल्स से इजराइल के ऊपर तबाड़तोड़ हमले किये थे लेकिन इजराइल के आयरन डोम ने सभी हमलों को नष्ट कर दिया था।
ईरान ही है इस क्षेत्र में अशांति का कारण -
ईरान देश के द्वारा इजराइल के खिलाफ कई आतंकी संगठनों की मदद की जाती रही है चाहे वो ग़ज़ा का आतंकी संगठन हमास हो या फिर लेबनॉन का आतंकी संगठन हिज़्बुल्लाह ही क्यों न हो।
इजराइल हमेशा से ईरान पर ये आरोप लगाता रहा है की ईरान अपने परमाणु हथियारों को जल्द से जल्द बनाने में लगा है और इजराइल किसी भी हद तक उसको इसमें कामयाब नहीं होने देगा।
ईरान की अंदरूनी स्तिथि भी बहुत ख़राब चल रही है आम जनता भी कट्टरवाद से परेशान हो चुकी है। ईरान के ऊपर कई तरह के प्रतिबंद लगे हुए है और उसकी मुद्रा लगातार गिरती ही जा रही है।
ईरानी गवर्नमेंट की तानाशाही से लोग परेशान हो चुके हैं जिस प्रकार से कुछ समय पहले ही ईरानी गवर्नमेंट के द्वारा महिलाओ पर अत्याचार किये गए सारी दुनिया में ईरान के खिलाफ लोग सड़को पर उतर आये थे।
ईरान में कट्टरवाद इस चरम सीमा पर है की वहां महिलाओ के हिज़ाब की जांच करने के लिए पुलिस बनायीं गई है
जिसका काम सिर्फ महिलाओ की हिज़ाब जाँच करना है । आपको ये जानकर हैरानी होगी की ईरान वो देश है जहाँ महिलायें बिना हिजाब किये बाहर नहीं निकल सकतीं।
न सिर्फ ईरानी महिलाएं बल्कि दूसरे देशो की कोई महिला अगर ईरान जाये तो उसे भी हिजाब करना अनिवार्य है फिर वो किसी भी धर्म से ताल्लुक रखती हो जो की महिलाओं के मानवाधिकारों का खुला उलंघन है। हालाँकि विश्व मानवाधिकार ने इसकी हमेशा आलोचना की है लेकिन अभी तक ईरान के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाये गए।
इजराइल ने दिया कड़ा जवाब -
ईरान पर पलटवार करते हुए इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा है की अगर हिज़्बुल्लाह ने जल्द ही गोलाबारी बंद नहीं की तो हिज़्बुल्लाह का समूल विनाश कर देंगे। ऐसे ही सबक सिखाया जायेगा जैसे हमास को सिखाया गया।
ईरान को लेकर उन्होंने कहा की की जो शासन विनाश की धमकी देता है वह अपना विनाश कराने का हक़दार है
उन्होंने सीधे सीधे ईरान को इशारा दिया है की अगर ईरान इजराइल से उलझा तो उसका समूल विनाश निश्चित है।
क्या है भारत की चिंता -
भारत उन देशो में है जिसके इजराइल के साथ साथ ईरान से भी अच्छे सम्बन्ध हैं। ईरान में भी भारत ने अरबो डॉलर्स का इनवेस्टमेंट करके रखा है वही दूसरी तरफ इजराइल भारत का सच्चा दोस्त है जिसने कट्टरवाद के खिलाफ हमेशा भारत का साथ दिया है।
अगर ईरान और इजराइल विवाद बढ़ा तो भारत को भी दोनों में से एक का चुनाव करना होगा जो भारत के लिए आसान नहीं होगा। हालाँकि भारत ईरान से ज्यादा इजराइल पर भरोसा करता है।