Israel Yemen: इजराइल का यमन पर जबरदस्त हमला, 50 साल के इसरायली नागरिक के मरने के बाद एक्शन मोड़ में इसरायली सेना
- आर पार लड़ाई के मूड में इजराइल
- हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन
- यमन आयल डिपो पर हमले में कई मारे गए
यमन में हुतियों का जलता हुआ तेल डिपो
अभी कुछ दिनों पहले ही इजराइल ने ईरान समर्थित लेबनानी संगठन हिज़्बुल्लाह पर भयंकर हमले किये थे।
लेकिन कल इजराइल द्वारा यमन पर जबरदस्त हमला किया गया। इस हमले में यमन के कई हूतियों के मारे जाने के साथ साथ कई घायल भी हुए हैं।
इजराइल ने यमन के हूती कब्जे वाले होदेड़ा पोर्ट और पावर स्टेशन पर हमला कर यमन विद्रोहियों की कमर तोड़ दी है। हमले के बाद यमन के फ्यूल डिपो में जबरदस्त आग लगी देखी गई।यमन में लगी इस आग के गुबार दूर से देखे जा सकते थे। इजराइल के इस जबरदस्त हमले से हूती विद्रोहियों के होश उड़ गए हैं क्युकी इजराइल ने यमन में घुस कर अपने नागरिक के मरने का बदला लिया है।
आपको बताते चलें की 19 जुलाई को हूती विद्रोहियों ने इजराइल में एक ड्रोन हमला किया था जिसमे एक 50 वर्ष के व्यक्ति के मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हो गए थे जिसका बदला लेने के लिए इसरायली फ़ौज ने यमन में घुसकर जबरदस्त हमला किया था।
इसरायली सेना अपने दुश्मनो को उनके घर में घुस कर मारने के लिए जानी जाती है। इसरायली रक्षा मंत्री योव गैलेन्ट ने यमन पर हमला करने के बाद कहा
"इसरायली नागरिको के खून की कीमत होती है और अगर इसरायलीयो पर हमला हुआ तो परिणाम लेबनॉन और गाजा के सामान होगा"
उन्होंने कहा की "होदेड़ा में जो आग जल रही है वह पूरे मध्य पूर्व में देखी जा रही है और इसका मतलब साफ़ है"
इसरायली रक्षा मंत्री का साफ़ कहना था की अगर किसी ने भी इजराइल पर हमला किया तो इजराइल की फ़ौज उसका जबरदस्त बदला लेगी फिर चाहे वो किसी एक इसरायली नागरिक के मरने की ही बात क्यों न हो।
हूतियों ने बदला लेने की कसम खाई -
वैसे तो आपको ये बात पता ही होगी की हूती यमन के बागी ये विद्रोही आतंकी संगठन है जो एक लम्बे समय से इजराइल पर हमले करता रहा है। कुछ समय पहले इन हूतियों ने सऊदी अरब पर भी हमले किये थे।
19 जुलाई 2024 को हूती द्वारा एक ड्रोन से इजराइल में हमला किया गया था जिसकी वजह से इजराइल का एक नागरिक मारा गया था जिसके बदले में इजराइल ने यमन पर ताबड़ तोड़ हमले किये थे।
अब इजरायली हमले के बाद हूतियों ने इजराइल को हमले की धमकी दी है।
ईरान का समर्थित है हूती गुट -
जिस प्रकार हमास को ईरान से मदद मिलती है ठीक उसी तरह से हूतियों के मदद का भी आरोप हमेशा से ईरान पर लगता आया है। लेबनॉन के हिज़्बुल्लाह को भी ईरान का समर्थन प्राप्त है।
तो इसी प्रकार से अगर मध्य पूर्व की राजनीति को समझे तो इजराइल को सबसे बड़ा खतरा ईरान से है क्युकी इजराइल पर जितने भी हमले होते हैं उन सभी में कहीं न कहीं ईरान का समर्थन रहता है।