Iran Atom Bomb: ईरान बनने वाला है परमाणु शक्ति, रिपोर्ट जान इजराइल, यूरोप और अमेरिका के उड़े होश
- ईरान की वजह से पूरे मिडिल ईस्ट में खतरा
- इजराइल ने कई बार परमाणु संयंत्रों पर किया हमला
- अमेरिका ने भी लगाए हैं आर्थिक प्रतिबन्ध
ईरान परमाणु कार्यक्रम का जायजा लेते अधिकारी
ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को और तेज़ कर चुका है। हालाँकि रईसी की मौत के बाद ईरान के नए राष्ट्रपति डॉक्टर मसूद पेजेस्कीयांन के आने के बाद भी ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है।
अमेरिकी रिपोर्ट की माने तो ईरान कभी भी परमाणु टेस्ट कर सकता है क्युकी ईरान अब परमाणु बम बनाने के बहुत करीब पहुंच चुका है। अप्रैल महीने में ईरान के तरफ से इजराइल में जो हमला हुआ था उसे इजराइल तथा उसके सहयोगी देशों ने विफल कर दिया था।
लेकिन परमाणु हथियारों की दौड़ में ईरान लगातार अपने मिशन के करीब पहुंच रहा है और इजराइल, अमेरिका या अन्य यूरोप देश उसे रोकने में विफल हो रहे हैं।
अमेरिका से परमाणु समझौता टूटा -
2015 में जब डोनॉल्ट ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब ईरान ने परमाणु समझौता तोड़ दिया था। अमेरिका को लग रहा था की ईरान उसके साथ धोखा कर रहा है। ईरान एक तरफ परमाणु समझौता करके उसका लाभ ले रहा तोदूसरी तरफ चुपचाप परमाणु बम बनाने काकार्यक्रम जारी रखे हुए था।
ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संकट -
वैसे तो पूरी दुनिया में बहुत सारे देशोके पास परमाणु बम हैं। लेकिन हम जानते हैं की परमाणु बम बहुत ही विनाशकारी हथियार है। ईरान कट्टरपंथियों का देश है और वहाँ लम्बे समय से कट्टरपंथी सरकार रही है और कट्टरपंथी सरकार के हाथों में परमाणु बम लगना इस पूरा क्षेत्र के लिए बहुत घातक हो सकता है।
अगर ईरान ने परमाणु बम बनाया तो सऊदी अरबिया जैसे देश भी पीछे नहीं रहने वाले और फिर इस पूरे क्षेत्र में परमाणु बम प्राप्त करने की होड़ मच जाएगी।
इस तरह दुनिया एक ऐसे विनाशकारी युद्ध की और आगे बढ़ सकती है जिससे पूरी पृथ्वी पर जीवन समाप्त हो सकता है।
इजराइल, अमेरिका और सभी सभ्य देश यही चाहते हैं की किसी भी अस्थिर या कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली सरकारके हाथों में परमाणु बम नहीं लगनाचाहिए।