Hezbollah: खाड़ी में बड़े युद्ध की आशंका, गाजा के बाद हिज़बुल्लाह से जंग की तैयारी में इजराइल। हिज़बुल्लाह की ताकत देख अमेरिका भी डरा।
- हिज़बुल्लाह लेबनॉन देश का आतंकी संगठन है
- हिज़बुल्लाह ने अमेरिका को भी धमकी दी है
- हिज़बुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है
हिज़बुल्लाह लेबनॉन देश का आतंकी संगठन है
युद्ध बहुत लम्बा हो चुका है इजराइल को अब अपने दोस्त देशो की भी जरुरत पड़ सकती है क्युकी इतने लम्बे समय तक किसी भी युद्ध को लड़ने के लिए बहुत सारे हथियारों की भी जरुरत पड़ती है।
अभी हमास के खिलाफ युद्ध समाप्त भी नहीं हुआ की लेबनॉन के संगठन हिज़बुल्लाह ने इजराइल पर ताबड़ तोड़ हमले शुरू कर दिया है इनसे निपटने के लिए अब इजराइल हिज़बुल्लाह के खिलाफ पूर्ण युद्ध की तैयारी शुरू कर चुका है।
बताते चले की हिज़बुल्लाह लेबनान का एक आतंकी संगठन है जिसे ईरान से बहुत बड़ी मदद मिलती है। हिज़बुल्लाह के पास हथियारों का बहुत बड़ा जख़ीरा हो सकता है यही कारण है की हिज़बुल्लाह और इजराइल के बीच इस युद्ध की आशंका ने इजराइल के सबसे बड़े दोस्त अमेरिका के भी होश उड़ा दिए हैं।
हिज़बुल्लाह ने इजराइल को धमकी दी है की अगर उसने हिज़बुल्लाह पर कोई भी हमला किया तो हिज़बुल्लाह ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करेगा जिसके बारे में इजराइल ने कभी सोचा भी नहीं होगा।
हिज़बुल्लाह ने सीधे सीधे अमेरिका को भी धमकी दी है यही कारण है की अमेरिका ने बहुत सारे हथियारों जिसमे लड़ाकू विमान भी शामिल है इजराइल भेज दिए हैं।
हिज़बुल्लाह से क्यों है अमेरिका को डर
इजराइल के साथ साथ अमेरिका को भी ये डर है की कहीं इजराइल का आयरन डोम फेल न हो जाये क्युकी ऐसा हुआ तो इजराइल को बड़ा नुकसान हो सकता है।
आप को बताते चले की इजराइल एक परमाणु हथियारों से सम्पन्न देश है अगर मामला बढ़ा या इजराइल को कोई बड़ा नुकसान पंहुचा तो परमाणु हथियारों के चलने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।