Israel News: हिज़्बुल्लाह का कायराना हमला, रॉकेट हमले में कई इसरायली बच्चों की मौत, एक बड़े जंग की शुरुवात
- हिज़्बुल्लाह लेबनॉन का आतंकी संगठन है
- रॉकेट हमले में कई इसरायली बच्चों की मौत
- नेतन्याहू की अमेरिका से फ़ौरन वापसी
रॉकेट हमले में कई इसरायली बच्चों की मौत
हिज़्बुल्लाह के इस हमले ने इजराइल द्वारा एक और बड़े युद्ध की शुरुवात करने का न्योता दे दिया है। अभी कुछ समय पहले ही हमास द्वारा पार्टी कर रहे इसरायली लोगो पर हमले ने इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू किया और पूरे गाजा को बर्बाद होते हुए दुनिया देख रही है।
गाजा क्षेत्र में अब तक हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग भुखमरी का शिकार हो चुके हैं।
वैसे तो इजराइल अपनी पूरी ताकत से चौतरफा लड़ाई लड़ रहा है, इजराइल पर कई तरफ से हमले हो रहे हैं जिसमे यमन के हूती, लेबनान के हिज़्बुल्लाह और गाजा की तरफ से हमास के हमले हो रहे हैं । हालाँकि इजराइल अभी भी अकेले ही इन सब पर भरी पड़ रहा है।
लेकिन अचानक हुए इस रॉकेट हमले से इजराइल को एक बड़ा झटका लगा है। इजराइल ने जल्द ही इसका बदला लेने की कसम खाई है और अब ऐसा लग रहा है की इजराइल की तरफ ऐसे लेबनॉन पर बड़े हमले हो सकते हैं।
जब से इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ है तब से ये युद्ध तेज़ी से विस्तृत होता जा रहा है। आये दिन एक दूसरे पर हमले तेज़ होते जा रहे हैं।
रॉकेट हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे से कई लोगों की हालत गंभीर है। आपको बता ते चले की शनिवार की शाम को 6 :30 बजे जब हमला हुआ तब मजदल शहर में फुटबॉल मैदान में बच्चे खेल रहे थे।
इस हमले से पुरे इजराइल में मातम है और लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। नेतन्याहू के तेवर देख लग रहा है की अब इजराइल चुप नहीं बैठेगा और अब जल्द ही पूरे लेबनॉन को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।