Israel Iran: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ! अपने दोस्त इजराइल की ढाल बनकर बैठा है अमेरिका, कई वॉरशिप भेज इजराइल के दुश्मनो को दी चुनौती
- अमरीका इजराइल का सच्चा दोस्त है
- पहले भी इजराइल पर हुए हमले में बचाया
- हनिया की मौत से बौखलाया ईरान
Israel की रक्षा के लिए अमेरिकन युद्ध पोत
Hamas लीडर इस्माइल हानिया ( Ismail Haniya ) के ईरान के भीतर मारे जाने से ईरान के ऐसी जगह आग लगी हुई है की उसने अब इजराइल से बदला लेने की कसम खाई है। हालाँकि ईरान या ईरान समर्थित कई गुटों की इजराइल ने पहले हालत ख़राब कर रखी है।
हमास लीडर हनिया के ईरान में मारे जाने से एक बार फिर से आग में घी डालने जैसा काम हो गया है और मिडिल ईस्ट फिर से एक बड़े युद्ध की ओर जा सकता है। ऐसे में जब ईरान Iran ने इजराइल को खुली धमकी दी है तो अमेरिका उसकी ढाल बनकर बैठा हुआ है।
अमेरिका का पेंटागॉन ईरान द्वारा हर कार्यवाही पर अपनी नज़र बनाये हुए है और इजराइल की रक्षा के लिए उसने खाड़ी में इजराइल के पास अपने कई युद्ध पोत ( Warships) खड़े कर दिए हैं।
हनिया के साथ साथ लेबनॉन के बेरुत में हिज़्बुल्लाह का कमांडर भी मारा गया है जिससे ईरान बौखला गया है और ऐसी स्तिथि में वो इजराइल पर बड़ा हमला कर सकता है। जिससे निपटने के लिए अमेरिका पूरी तरह से तैयार है।
पेंटागन ने हाल ही में बताया की उसने लड़ाकू विमाओ से भरे हुए युद्धपोत को इजराइल की रक्षा के लिए तैयार कर रखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी इजराइल की रक्षा के लिए कई कदम उठाये हैं।
इजराइल ( Israel ) की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध अमेरिका -
गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बीच हुई बातचीत में पता चला की अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल की रक्षा के लिए बैलेस्टिक मिसाइलों से बचने के लिए इजराइल के पास युद्ध पोत तैनात किये हैं।
अमेरिका की इजराइल के पास पूर्वी भूमध्य सागर और मिडिल ईस्ट में लगातार युद्धपोतों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है।इनमें यूएसएस रूजवेल्ट, दो नौसेना विध्वंसक, यूएसएस बुल्केली और इसके साथ ही यूएसएस न्यूयॉर्क और यूएसएस वास्प को शामिल किया गया हैं। मिडिल ईस्ट में और कौन से नए युद्धपोतों को भेजा जायेगा ये अभी पता नहीं चला है।
ईरान ( Iran ) कर सकता है बड़ा हमला -
ईरान और उससे जुड़े कई लोगो की हत्या पहले भी हुई है जिसमे ईरान का सर्वोच्च कमांडर सुलेमानी, ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रईसी और अभी हाल ही में हमासका सबसे बड़ा लीडर हनिया शामिल है। ईरान पहले भी इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमले कर चुका है लेकिन अमेरिका के युद्धपोतों और इजराइल के आयरन डोम ने उसके हमले से इजराइल को बचाया और सभी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।
हमास के लीडर हनिया के मारे जाने से ईरान बौखला गया है क्युकी ईरान के दुश्मन इजराइल ने हनिया को उसी की जमीन पर मारा है तो ईरान बदला लेने की कसम खा चुका है।
अब देखना ये है की ईरान की तरफ से किस तरह का हमला हो सकता है क्युकी अगर सच में ईरान ने कोई बड़ा हमला इजराइल पर किया तो ये खाड़ी में एक और बड़े युद्ध की शुरुवात हो सकती है।