Israel Hamas: खान यूनिस-गाजा में इजराइली सेना के हमले में 17 फिलिस्तीनियों की मौत, हमले अभी भी जारी
- मरने वालों में महिलाये और बच्चे सबसे ज़्यादा
- 350 से ज्यादा इजराइल सैनिको की मौत
- खान यूनिस और वेस्ट बैंक में भी हमले तेज़
संघर्ष में अब तक हज़ारो बेक़सूरो की मौत
इजराइली सेना ने कहा की वो हमास के खात्मे के बहुत ही नजदीक पहुंच चुके हैं और जो दिन अब दूर नहीं जब हम पूरी तरह से हमास को खत्म कर देंगे।
गाजा में हमास के खिलाफ जारी इस युद्ध में अभी तक बहुत सारे बेकसूर फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। हालाँकि इजराइली सेना की हिसाब से वो हमास का अंत करने की बहुत ही नजदीक है लेकिन जिस प्रकार ईरान हमास को लगातार हथियार मुहैया करा रहा है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है की हमास का अंत अभी नजदीक नहीं है।
गाजा में मरने वालों में अभी तक सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।
खान यूनिस में जारी है जंग -
IDF की हमास से इस युद्ध में सबसे बड़ी समस्या ये है की हमास के आतंकी आम नागरिको के बीच छुपे हुए होते हैं जिन्हे ढूँढ़कर ख़तम करना आसान नहीं है यही कारण है की अभी कुछ दिनों पहले ही IDF ने खान यूनिस को खली करने के निर्देश दिए थे।
तब ये खान यूनिस में रहने वाले लगातार एक सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं। एक ऐसी जगह जहाँ पर मिसाइल्स और गिरते गोला बारूदों से बचा जा सके।
इजराइल के 400 सैनिको की मौत -
एक तरफ जहाँ गाजा में हमास और इजराइली सेना के बीच जबरदस्त संघर्ष चल रहा है और हमास के हज़ारो लड़ाकों को मार गिराया गया है वही दूसरी तरफ इजराईली सेना के करीब 400 सैनिक शहीद हो चुके हैं।
IDF के अनुसार वो हमास को पूरी तरह ख़तम करने के बहुत नजदीक हैं और जल्द ही गाजा में शांति बहाली के प्रयास किये जायेंगे।
हिज़्बुल्लाह और IDF के बीच जारी है संघर्ष -
एक तरफ जहाँ IDF हमास को ख़तम करने के लिए बड़े पैमाने पर लड़ाई को जारी रखे हुए है वही लेबनॉन के दक्षिणी इलाके से हिज़्बुल्लाह द्वारा लगातार इसराइली पर हमले किये जा रहे हैं।IDF के जवान लगातार हिज़्बुल्लाह को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
इजराइली सेना ने कई बार लेबनॉन की सीमा में घुसकर हिज़्बुल्लाह के ठिकानो पर हमले किये है वही अभी कुछ दिनों पहले ही हिज़्बुल्लाह का टॉप कमांडर मार गिराया गया था।
पूरी तरह से बर्बाद हुआ गाजा -
7 अक्टूबर को इजराइल के आम नागरिको पर हुए हमले ने हमास और इजराइल के बीच एक भयानक युद्ध की शुरुवात की। कट्टरपंथ को सपोर्ट करने वाले फिलिस्तीनी नागरिको को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। जब से हमास और इसराइली सेना के बीच संघर्ष शुरू हुआ है तब से अभी तक गाजा में हज़ारो लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोगो को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है।
इजराइल के कई शहर खाली -
हमास और इजराइल के बीच हुए इस संघर्ष में जहाँ एक तरफ गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है वही दूसरी तरफ इजराइल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इजराइल को लेबनॉन सीमा के पास के कई गांव खाली करने पड़े है और वहाँ के नागरिको को बंकर्स में शरण लेनी पड़ी है।
वेस्ट बैंक पर भी हमले जारी -
इजराइल गाजा के साथ साथ वेस्ट बैंक पर भी हमले कर रहा है। नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर भी IDF के हमले में करीब 4 लोगो को मौत हो गई है।अभी तक गाजा में लाखो लोग घायल भी हो चुके है जिन्हे अस्पतालों में इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। लाखों लोगो का पलायन अभी भी जारी है।