Iran Election: कट्टरपंथी जलीली को हराकर मसूद पेजेशकीयान बनेंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, रईसी की हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई थी मौत
- मसूद पेजेशकीयान को 53.3 फीसदी वोट
- कट्टरपंथी नेता जलीली को 44.3 फीसदी वोट मिले हैं
- पूर्व राष्ट्रपति रईसी की हुई थी हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत
मसूद पेजेशकीयान को 53.3 फीसदी वोट
हाल ही में ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव में जलीली और मसूद पेजेशकीयान के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती थी लेकिन अब मसूद ने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हराकर हासिल की है।
ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनावों में लगभग तीन करोड़ वोटों की गिनती में मसूद पेजेशकीयान को 53.3 फीसदी वोट और कट्टरपंथी नेता जलीली को 44.3 फीसदी वोट मिले हैं।
आपको बताते चलें की ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मई महीने में हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। ईरान के पूर्व राष्ट्रपति की छवि एक कट्टरपंथी नेता की थी और उन्होंने महिलाओं के हिज़ाब को लेकर कई महिलाओं पर पुलिस द्वारा अत्याचार करवाया।
यही कारण है की देश के सुधारवादी लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। हिजाब के खिलाफ हुए आंदोलनों में महिलाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था।
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर ईरान के कई हिस्सों में जश्न मानाने की बात भी सामने आयी थी अब जब उनकी मौत के बाद देश में एक नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हुए तो लोगो ने कट्टरपंथी नेता जलीली को दरकिनार करते हुए मसूद पेजेशकीयान को अपना नेता माना।
मसूद पेजेशकीयान अनिवार्य हिजाब के हमेशा खिलाफ रहे हैं और वो पश्चिम देशों के साथ दोस्ती की हमेशा पैरवी करते रहे हैं अब जब लोगों ने उन्हें अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है तो कई देशो को ये उम्मीद है की ईरान के बाद से बदतर हालातों में अब सुधार होगा।
कौन हैं मसूद पेजेशकीयान -
आपको बताता चलें की मसूद पेजेशकीयान पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी उम्र 69 वर्ष की है।उनकी छवि एक सुधारवादी नेता की है और ईरान की जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा था की अगर वो जनता के अपेक्षाओं पर खरा न उतरे तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे।