Dubai Parks: दुबई के पार्कों में करोड़ों लोगों ने किया विजिट, डाटा देख हो जायेंगे हैरान, इसलिए लोग पसंद करते है दुबई को
दुबई का मिरेकल गार्डन पार्क
इसमें कोई शक नहीं की यू ए इ ने मरुस्थल में भी इतने खूबसूरत पार्क बनाये हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इन सभी पार्कों में पांच प्रमुख पार्कों में विजिट करने वाले लोगों की संख्या 3,146,480 थी जिनमे से अल सफा पार्क में 142,681 विजिटर , जाबील पार्क में 545,335 विजिटर, क्रीक पार्क में 583,508 विजिटर, मुसरिफ पार्क में 874,201 विजिटर और अल ममजर पार्क में 1,000,755 विजिटर थे।
कुरान और इस्लामिक थीम पर बना पार्क कुरानिक पार्क में भी लाखों लोगों ने विजिट किया। कुरानिक पार्क में विजिट करने वालों की संख्या 1,037,402 थी , इसके साथ ही जाबील पार्क में ही स्थित दुबई फ्रेम में 827,000 लोगों ने भ्रमण किया।
ये सभी पार्क नगरपालिका के द्वारा मैनेज किये जाते हैं जिसे इन पार्कों में विज़िटर्स के मनोरंजन और सुविधाओं के संसाधनों का जबरदस्त इंतेज़ाम किया है यही कारण है की लाखों लोग हर साल इन पार्क्स में विजिट करते हैं।
UAE स्थित शहर दुबई की नगर पालिका भी अपने विज़िटर्स का बहुत ही सम्मान करती है यही कारण है की इन पार्कों में आने वाले लोगों की सुरक्षा, मनोरंजन और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है।
मजेदार बात ये है की इन पार्को की एंट्री फीस बहुत ही कम रखी गई है जिसकी वजह से यंहा पर्यटक और निवासियों की हंमेशा भीड़ लगी रहती है।
स्कूल की छुट्टियों में बच्चे और उनके माता पिता हज़ारों की संख्या में इन पार्कों का विजिट करते हैं जहाँ बच्चो सहित उनके पेरेंट्स का भी भरपूर मनोरंजन होता है।
UAE में इतनी गर्मी पड़ने के बावजूद ये सभी पार्क हरे भरे पेड़ों से भरे हुए है यही नहीं ज्यादातर पार्क समुद्र के किनारे बनाये गए हैं जहाँ बच्चे और विजिटर बीच का भी मज़ा लेते हैं।
इन पार्को को अत्याधुनिक झूले, थीम पार्क और अन्य संसाधनों से युक्त किया गया है। UAE के पार्कों में इतनी बड़ी भीड़ का एक कारण वहां की आवाजाही को सरल बनाना है। UAE के लगभग सभी पार्कों की एंट्री फीस बहुत ही कम है और साथ ही वहाँ तक पहुँचने के लिए मेट्रो और बस की सुविधाएं भी दी गई हैं।
UAE के पार्कों में गाड़ी के लिए पार्किंग , खेलने कूदने के लिए झूले , बारबेक्यू , साईकिल और घुड़सवारी के भी मज़ा ले सकते हैं।