UAE to Oman: सड़क मार्ग से ओमान की यात्रा करने के लिए रूट, फीस और डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी
दुबई से ओमान यात्रा
समय समय पर यू.ए.ई. से ओमान देश जाने के लिए कानून और जरुरी डाक्यूमेंट्स में बदलाव होता रहता है जिससे अगर आप यू.ए.ई. से ओमान जाना चाहते हैं तो आपको ये जानकारी जरूर रखना चाहिए।
यू.ए.ई. से ओमान जाने के मार्ग (Routes) -
वैसे तो यू.ए.ई. से ओमान जाने की कई सारे रास्ते हैं लेकिन आप कौन सा मार्ग का चुनाव करते हैं ये आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है तो चलिए देखते है की कौन कौन से ऐसे मार्ग हैं जिनसे हम यू.ए.ई. से ओमान जा सकते हैं।
1- मेज़ाद , हफीत बॉर्डर Mezyad Hafeet Border
अगर आप अबूधाबी के निवासी हैं तो फिर आपके लिए ये मार्ग ही सबसे उचित रहेगा क्युकी ये मार्ग अल ऐन (Al Ain ) के करींबी है और ओमान के दक्षिण में जाने के लिए सबसे उपयुक्त मार्ग है।
दुबई के निवासियों के लिए ये मार्ग थोड़ा दूर पड़ सकता है। सड़क मार्ग द्वारा यू.ए.ई. से ओमान जाने के लिए अबुधाबी के लोग इसी रूट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
2- हत्ता, अल वजाजा बॉर्डर Hatta Al Wajajah
अगर आप दुबई में रहते हैं तो फिर आपके लिए हत्ता, अल वजाजा बॉर्डर मार्ग सबसे सही होगा क्युकी ये बॉर्डर दुबई के करीब 150किलो मीटर दूर ही है और करीब दो घंटे के यात्रा करके आप यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं।
शारजाह (Sharjah) में रहने वालो के लिए भी ये ही मार्ग सबसे अच्छा है यही कारण है की शारजाह के लोग यू.ए.ई. से ओमान जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करते है।
3- डिब्बा बॉर्डर Dibba
दुबई के कई लोग ओमान जाने के लिए इस मार्ग का ही चुनाव करते हैं क्युकी ये मार्ग विजिट वीज़ा वालो के लिए भी खुला है। लगभग दो घंटे की यात्रा करके आप यू.ए.ई.से ओमान पहुंच सकते हैं।
यू.ए.ई. से ओमान जाने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं -
अगर आप यू.ए.ई. से ओमान सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो फिर आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए जो की इस प्रकार हैं -
- आपका ओरिजिनल पासपोर्ट ( Original Passport )
- एमिरेट्स आई डी ( Emirates ID )
- ओरिजिनल वीज़ा या उसकी एक कॉपी ( Original / Copy Visa )
- कार का मुल्किया ( Car Registration Card )
- इन्सुरेंस ( Insurance )
बॉर्डर चेकपॉइंट्स पर आपकी कार में सवार सभी लोगो के ओरिजिनल पासपोर्ट एवं कार का मुलकिया माँगा जाता है। यू.ए.ई. से बाहर निकलते समय बॉर्डर पर आपको 35 दिरहम प्रवेश फीस देनी पड़ेगी। जोकि यू.ए.ई. से ओमान सड़क मार्ग से जाने की एंट्री फीस है।