UAE Jobs: UAE की Job Market में भारतीयों के लिए लाखों जॉब्स की भरमार | आज ही ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स से अप्लाई करें।
UAE में लाखों बड़ी कम्पनीज हैं
भारतीय लोगो को यहाँ बहुत सम्मान की नजरो से देखा जाता है और यहाँ के लोग उन्हें ईमानदार और मेहनती मानते है।
अगर आप भारत से यहाँ नौकरी की तलाश में है तो आप सही जगह पर आ चुके हैं मैं आज आपको यहाँ के सबसे बड़े ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स बताऊंगा जिनसे आप बड़े ही आसानी से अपनी फील्ड की जॉब ढूँढ सकते हैं।
1- NaukriGulf
Naukrigulf यूनाइटेड अरब अमीरात का बहुत बड़ा और जाना माना जॉब पोर्टल है। यहाँ पर बहुत बड़ी बड़ी कम्पनीज के जॉब्स डाली जाती हैं।
आप इस ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी फील्ड की जॉब पा सकते हैं।
2- Bayt
bayt.com यूनाइटेड अरब अमीरात में जॉब ढूंढने का बहुत ही अच्छा ऑनलाइन जॉब पोर्टल है।
यहाँ पर कम्पनीज को जॉब्स पोस्ट करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिए जाते हैं ।
बायत.कॉम के पास जॉब ढूंढने वालों का बहुत बड़ा डेटाबेस है जिस कारण बहुत से एम्प्लायर यहाँ पर कैंडिडेट्स को सर्च करते हैं।
3- Dubizzle
dubizzle.com का नाम शायद यूनाइटेड अरब अमीरात में रहने वाला हर इंसान जानता ही होगा। यह यहाँ पर बहुत फेमस है। यही कारण जो लोग यहाँ रहते है वो आपको हमेशा Dubizzle.com पर CV अपलोड करने की सलाह देंगे।
ये यू.ए.इ. की सबसे बड़ी क्लासिफाइड वेबसाइट है जिस कारण यहाँ पर बहुत विजिटर होते हैं। जॉब पाने की लिए ये ऑनलाइन पोर्टल बहुत ही उपयोगी है।
4- LinkedIn
linkedin.com आज पूरी दुनिया में एक जाना माना नाम है। दुनिया भर के लोग जॉब पोस्टिंग से लेकर जॉब सर्चिंग तक इसका उपयोग करते हैं। UAE के बहुत सारे recuiters यहाँ पर कैंडिडेट्स की सिलेक्शन करते हैं। अगर आप भारत में भी है तो वहाँ से भी linkedin पर CV अपलोड कर सकते हैं।
5- FounditGulf
जल्द से जल्द अगर recuiters की तरफ से इंटरव्यू कॉल का इंतज़ार कर रहे हैं तो फिर founditgulf.com से बढ़िया जॉब पोर्टल दूसरा हो ही नहीं सकता क्युकी ये ऑनलाइन पोर्टल UAE की जॉब मार्किट को ध्यान में रख कर काम करता है।
6- Skillbee
50+ जॉब कैटेगरी के साथ स्किल बी पर जॉब सर्च करने वालों की एक बहुत बड़ी तादाद है। इस ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर बहुत सारी जॉब्स पोस्ट होती हैं जिनको आप अप्लाई कर सकते हैं।
7- Indeed
Indeed.com ने बहुत ही कम समय में UAE की जॉब मार्किट में अच्छी रिसर्च करके अपना नाम बनाया है। इस पोर्टल पर CV अपलोड करते ही आपके पास बहुत जॉब्स की पोस्टिंग नोटिफिकेशन्स आनी शुरू हो जाती हैं । अगर आपका CV अच्छा है और आपको आपकी फील्ड में थोड़ा भी एक्सपीरियंस है तो आपको Indeed पर CV अपलोड करना नहीं भूलना चाहिए।
8- GulfTalent
gulftalent.com गल्फ देशो की नौकरियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। अगर आप सिर्फ किसी गल्फ देश में ही जॉब ढूंढ रहे हैं तो फिर ये ऑनलाइन जॉब पोर्टल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
9- KTBuzzon
KTBuzzon यहाँ के प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल KhaleezTimes का डिवीज़न है। यहाँ पर अधिकतर जॉब्स UAE की मार्किट की डिमांड पर निर्भर करती है क्युकी यहाँ पर सिर्फ लोकल जॉब Vacancies ही पोस्ट की जाती हैं। अगर आप पहले से ही UAE में हैं तो आप KTBuzzon पर जॉब के लिए apply कर सकते हैं।
अच्छी बात ये है की यहाँ पर आपको recuiters की डायरेक्ट ईमेल या mobile कांटेक्ट मिल जाता है
10- Laimoon
laimoon.com में IT, SAP, Engineering, Accountancy जैसी बहुत सारी जॉब्स को आप अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ भी आपको बहुत जल्दी रिप्लाई मिलता है।
UAE में जॉब ढूँढने के और कौन से विकल्प हैं ?
वैसे तो मैंने जो आपको 10 ऑनलाइन जॉब पोर्टल बताये हैं उसी से आपको जॉब मिल जाएगी लेकिन यह बात ध्यान रखने वाली है की अगर आप UAE से बाहर हैं या अपनी Home country में हैं तो recuiters आपको महत्व कम देते हैं।
इसकी बजाये वो लोग यहाँ रह रहे Job Seekers को ज्यादा पसंद करते हैं क्युकी वो समय पर Interview के लिए उपस्थित हो जाते हैं।
आप UAE के Facebook और WhatsApp के लोकल group में भी अपना CV शेयर कर सकते हैं।