Anshuman Singh: देश पर मर मिटने वाले कप्तान अंशुमान की पत्नी पर गन्दी कमेंट करने वाले पर कार्यवाही में देरी क्यों ?
- शहीद अंशुमान आपके दुश्मन से लड़ रहा था
- शहीद की पत्नी का अपमान देश का अपमान है
- सियाचिन में अपने साथियों को बचाते हुए शहीद
शहीद अंशुमान की पत्नी पर गन्दी कमेंट
कैप्टेन अंशुमान सिंह की पत्नी का सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति भवन में रोते हुए वीडियो वायरल हो गया था जिस वीडियो पर एक युवक ने बहुत ही गन्दी कमेंट की थी। हालाँकि युवक को ये एहसास भी नहीं हुआ होगा की अपनी गन्दी मानसिकता के कारण वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW ) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है की वो जल्द ही उस युवक के खिलाफ FIR दर्ज करने जा रही हैं जिससे की उस युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। गन्दी कमेंट करने वाले के खिलाफ BNS और Cyber अपराध के मामलों में FIR दर्ज कराई जाएगी।
युवक द्वारा शहीद कैप्टेन अंशुमान की पत्नी स्मृति पर इतनी गन्दी कमेंट की गई थी की उस कमेंट को मैं यहाँ पर लिख नहीं सकता लेकिन जिस युवक ने ये गन्दी कमेंट की थी वह भारत के सबसे लाभार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से आता है और भारत तथा भारत के बहुसंख्यक समुदाय के लिए इनकी अंदर छिपी हुई नफरत को इस कमेंट के जरिये आसानी से समझा जा सकता है।
हालाँकि ये बात अलग है की देश के लिए मर मिटने वाले अंशुमान की पत्नी पर इतनी गन्दी कमेंट करने वाले की गिरफ़्तारी में इतनी देर इस बात की ओर इशारा करती है की शायद देश के लोगों या देश की सरकार के दिल में ऐसे शहीदों के लिए वो सम्मान नहीं बचा हुआ है जो होना चाहिए था।
भारत के बजाय अगर किसी दूसरे देश में देश के लिए मर मिटने वाले शहीद की पत्नी पर इतनी गन्दी कमेंट की होती तो शायद 24 घंटे के भीतर ही उसे फाँसी दे दी गई होती और भारत में रह रहे हर देशद्रोही को एक सख्त पैगाम जाता की की देश के शहीद के अपमान के बदले में तुम्हारी जान भी छोटी है और शायद आगे से कोई इस तरह की भूल न करता।
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही में देरी न सिर्फ देश के जवानों का अपमान है बल्कि देश के भीतर छिपे हुए देशद्रोहियों को भी बढ़ावा मिलता है। क्या देश के शहीदों की पत्नियों के बारे में ऐसी गन्दी सोच रखने वाले पर जल्द कार्यवाही न करना ही सही लोकतंत्र है
सरकार द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही में देरी बहुत ही निंदनीय है और आने वाले समय में देश को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।