UAE Driving: क्या आपको पता है UAE ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग के समय लगे फाइन कौन भरेगा ? जान लें वरना बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं
ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर हमेशा गाड़ी में आपके साथ होता है Image Credit : Freepik
UAE का ड्राइविंग लाइसेंस अगर आपके पास है तो समझ लीजिये की पूरी दुनिया में आप ये गारंटी दे सकते हैं की हाँ मैं एक सेफ और स्मूथ ड्राइविंग कर सकता हूँ।
ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आपने ड्राइविंग के क्लासेज लेने के लिए आपको ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन लेना पड़ता है जहा आपका इंस्ट्रक्टर आपको ड्राइविंग की ट्रैंनिंग देता है।
कुछ थेओरीकल क्लासेज लेने के बाद आपका रोड पर ट्रेनिंग शुरू हो जाती है ऐसे में आप और आपका इंस्ट्रक्टर गाड़ी में बैठते है और आप ड्राइव करते हो।
ऐसे में ये सवाल उठता है की अगर आप ड्राइविंग कर रहे हो और आपने कोई ट्रैफिक रूल को गलती से तोड़ दिया तो ऐसी स्थिति में क्या होगा क्युकी आप तो अभी ट्रेनिंग ले ही रहे हैं तो क्या फिर भी आपको फाइन भरना पड़ेगा ? आइये जानते हैं।
क्या है ड्राइविंग स्कूल की जिम्मेदारी
इस मामले में RTA दुबई के रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से पता चला है की " यदि ड्राइविंग सीखते समय आप कोई ट्रैफिक वोइलशन करते हो तो ऐसी स्थिति में आपके ड्राइविंग स्कूल पर फाइन आएगा "
कुछ मामलों में जब स्कूल के प्रबंधन से इस मामले में बात चीत की गई तो स्कूल प्रबंधन ने बताया की जब भी कोई लर्नर ड्राइविंग सीख रहा होता है तो हमेशा स्कूल का ट्रेनर साथ में बैठता है।
क्या है ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर की जिम्मेदारी
इंस्ट्रक्टर की ये जिम्मेदारी होती है की वो लर्नर पर गाड़ी मोड़ते समय, किसी ROUNDABOUT पर , ज्यादा भीड़ वाले एरिया में , या PADESTRIANS पर खास जिम्मेदारी रखे जिसके लिए उसे गाड़ी में लर्नर के साथ बैठाया गया है।
आप को भी ये बात तो पता होगी की ड्राइविंग स्कूल की सभी ट्रेनिंग गाड़ियों में इंस्ट्रक्टर के पास भी ब्रेक होती है जिससे वो गाड़ी को आसानी से कण्ट्रोल कर सकता है। यदि ऐसी स्थिति में भी लर्नर के द्वारा कोई ट्रैफिक वोइलशन होता है तो उसकी जिम्मेदारी इंस्ट्रक्टर पर होती है।
ड्राइविंग सीखने वालों के साथ साथ जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं उन्हें भी नीचे दिए सभी रूल्स को अच्छी तरह से अनुपालन करना चाहिए -
- स्पीड़ लिमिट का खास ख्याल रखे
- इंडिकेटर का इस्तेमाल हमेशा करें
- गाड़ी चलाते समय किसी से कम से कम बातचीत करें
- अपने गाड़ी को हमेशा दूसरी गाड़ी से उचित दूरी पर रखें
- छोटे बच्चो के साथ कम से कम ड्राइविंग करें खास तौर से जब आपने नया लाइसेंस लिया है और आपके पास गाड़ी चलाने का कम अनुभव है।
- नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं।
- गाड़ी चलाते समय ध्यान रोड पर ही रखें।
इस लेख से हमें ये बात तो पता चल गई की ड्राइविंग लाइसेंस की क्लासेज लेते समय लर्नर को डरने की जरुरत नहीं है और न ही आपको कोई फाइन भरना पड़ेगा लेकिन इस बात का ख्याल रखें की जो आपका इंस्ट्रक्टर आपको बोल रहा है उसका आप सही से अनुपालन कर रहे हैं क्युकी बार बार गलती करने से आपका इंस्ट्रक्टर न सिर्फ आपसे नाराज़ हो सकता है बल्कि आपको आगे सिखाने से भी मना कर सकता है।