Emirates ID: क्या आपकी भी Emirates ID खो गई है ? सिंपल टिप्स से पाएं दोबारा अपनी Emirates ID
- खोई हुए Emirates ID पाना है बहुत आसान
- ICP की Website या App का करें प्रयोग
- खोई हुई Emirates ID को फ़ौरन करें ब्लॉक
खोई हुए Emirates ID पाना है बहुत आसान
नया बैंक अकाउंट खुलवाना हो, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना हो या फिर किसी गवर्नमेंट ऑफिस में जाकर कोई डॉक्यूमेंटेशन का काम करना हो। यहाँ तक की किसी हॉस्पिटल में जाने पर भी Emirates ID ही मांगी जाती है। कितनी तो ऐसी बिल्डिंग और ऑफिस हैं जहाँ जाने से पहले Security Guard भी आपसेआपकी Emirates ID मांग लेते हैं।
ऐसे में अगर आपकी Emirates ID खो जाती है या फिर चोरी हो जाती है तो बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज मैं आपको बहुत ही सिंपल टिप्स में बताऊंगा की कैसे Emirates ID खो जाने पर आप उसे दोबारा बनवा सकते हैं।
Emirates ID खो जाने की रिपोर्ट लिखवाएं -
Emirates ID खो जाने पर जो सबसे पहला काम करना है वो है Emirates ID खो जाने की रिपोर्ट लिखवाना। नहीं नहीं डरो नहीं पुलिस स्टेशन नहीं जाना है। क्युकी हम मे से कई लोग तो पुलिस स्टेशन जाने के नाम से ही डरने लगते है। आपको ये शिकायत ICP कस्टमर हैप्पीनेस सेण्टर में दर्ज करवानी है।
आपकी शिकायत से सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा की कोई भी आपकी Emirates ID का दुर्पुयोग नहीं कर पायेगा। क्युकी अगर आपकी ID का प्रयोग करके किसी ने कोई स्कैम किया तो मुसीबत आपके ऊपर आएगी। आप तभी बच सकते हैं जब आप ये साबित कर देंगे की Emirates ID खो जाने की शिकायत आप दर्ज करा चुके हैं।
इसके लिए बस आपके पास आपका ओरिजिनल पासपोर्ट और रेजिडेंट वीजा की कॉपी होनी चाहिए। अगर आपके पास आपकी Emirates ID की कॉपी है तो फिर और भी अच्छा है।
नयी Emirates ID के लिए अप्लाई करें -
एक बार जब आपने Emirates ID खो जाने की रिपोर्ट लिखवा दी फिर आप आसानी से नयी Emiratse ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपको ICP वेबसाइट पर जाकर इतना करना आसान लग रहा है तो फिर ICP के सेण्टर जाने की भी जरुरत नहीं है। बस आराम से सोफे या कुर्सी पर घर बैठे आप नई ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं -
- सबसे पहले ICP Website पर जाएँ
- Services पर क्लिक करें
- Services for Individuals पर क्लिक करें
- स्क्रीन के लेफ्ट साइड में जाकर Scroll down करके नीचे आएं
- I am पर क्लिक करें
- Drop Down Menu पर क्लिक करें
- UAE Resident पर क्लिक करें
- I want to apply पर क्लिक करें
- Issue Replacement for lost / damaged ID Card पर क्लिक करें
- Get Result पर क्लिक करें
- Start service पर क्लिक करें
अगर आप चाहे तो वेबसाइट पर न जाकर ICP के मोबाइल App से भी नए Emirates ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- ICP App लो Install करें
- ICP App को UAE Pass या Email के जरिये Login करें
- + बटन पर टैप करें
- Start New Service पर क्लिक करें
- Replace ID पर टैप करें
- Digital ID पर टैप करें
- Next पर टैप करें
- अपने Name , Date of Birth और अन्य सवालों के जवाब लिखे
- Emirates ID issue करने का कारण Lost /Stolen Select करें
- अपनी पासपोर्ट Copy को अटैच करें।
बस इतना सा ही तो करना है और हो गया आपका काम। ये बस बहुत ही आसान था लेकिन नयी Emirates ID फ्री में नहीं मिल जाएगी इसके लिए कुछ फीस भी देनी पड़ेगी।
नयी Emirates ID की फीस -
अगर आपकी Emirates ID खो गई है या फिर चोरी हो गई है तो नयी ID को पाने के लिए आपको AED 300 Emirates ID Card की फीस देनी होगी। इसके साथ ही अगर आपने खुद ही ऑनलाइन अप्लाई किया है तो Application Fee के नाम पर AED 40 और अगर टाइपिंग सेण्टर या AMER सेण्टर जाकर Application टाइप करवाया है तो उसके लिए AED 30 और भी देने होंगे ।
Emirates ID Card प्रिंटिंग Fee के नाम पर आपको AED 30 भी देने होंगे। तो आपको पता चल ही गया होगा की एक बार Emirates ID खो जाने पर उसे दोबारा बनवाने में लगभग AED 400 का खर्चा आ जाता है।
अगर आपको Emirates ID urgent बनवानी है तो उसके लिए AED 150 Fee है और आपका Emirates ID बिना कोई समय लिए बन कर तैयार हो जाएगी। जो सब मिलाकर लगभग AED 550 की पड़ेगी।
नयी Emirates ID कहाँ से मिलेगी -
नयी Emirates ID कार्ड बनने में अधिक समय नहीं लगता है। सामान्यतः आपके फीस भरने के बाद ये Emirates ID तीन दिन में आपके पास आ जाती है लेकिन अगर आपने तत्काल सर्विस ली थी तो 24 घंटों के अंदर ही आपकी Emirates ID आपको मिल जाएगी
जब भी नयी Emirates ID अप्लाई करें तो अप्लाई करने के बाद ICP के मैसेज का इंतज़ार करें । जैसे ही Emirates ID प्रिंट हो जाती है आपके पास मैसेज आ जाता है और आप उसे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जो की अपने फॉर्म भरते समय सेलेक्ट किया होगा पर या आपके address पर भी मिल जाएगी।
ये इस बात पर निर्भर करता है की आप ने एप्लीकेशन भरते समय क्या ऑप्शन सेलेक्ट किय था।
एक बार Emirates ID खो जाने पर उसे दोबारा बनवाने पर बहुत खर्चा आता है और ये फीस आपकी कंपनी नहीं भरती बल्कि आपको ही भरनी होती है इसलिए अपनी Emirates ID को संभाल कर रखिये।
आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और Emirates ID खो जाने पर नयी Emirates ID कैसे पा सकते हैं ये बात आपको समझ आ गई होगी।
ICP की Website का लिंक नीचे दिया हुआ है जहाँ पर क्लिक करके आप उसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।